menu-icon
India Daily

Filmmaker Vikram Sugumaran Died: तमिल फिल्म मेकर विक्रम सुगुमारन का 47 साल की उम्र में निधन, बस में दिल का दौरा पड़ने से गई जान

Filmmaker Vikram Sugumaran Died: फिल्म मेकर और डायरेक्टर विक्रम सुगुमारन का 2 जून 2025 को चेन्नई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह मात्र 47 साल के थे. विक्रम मदुरै से चेन्नई लौट रहे थे, जहां उन्होंने एक फिल्ममेकर को अपनी नई फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई थी.

babli
Edited By: Babli Rautela
Filmmaker Vikram Sugumaran Died
Courtesy: Social Media

Filmmaker Vikram Sugumaran Died: तमिल सिनेमा के जाने माने फिल्म मेकर और डायरेक्टर विक्रम सुगुमारन का 2 जून 2025 को चेन्नई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह मात्र 47 साल के थे. विक्रम मदुरै से चेन्नई लौट रहे थे, जहां उन्होंने एक फिल्ममेकर को अपनी नई फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई थी. यात्रा के दौरान उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ. उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों के तमाम प्रयासों के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.

विक्रम के अचानक निधन ने तमिल फिल्म इंडस्ट्री को गहरा आघात पहुंचाया है. उनके फैंस और सहयोगी इस खबर से हैरान हैं. एक्टर शांतनु भाग्यराज, जिन्होंने विक्रम की फिल्म ‘रावण कोट्टम’ में मुख्य भूमिका निभाई थी, ने एक्स पर भावुक संदेश साझा किया. उन्होंने लिखा, '#Rip प्यारे भाई @VikramSugumara3, मैंने तुमसे बहुत कुछ सीखा और हर पल को संजोकर रखूंगा. बहुत जल्दी चले गए, तुम्हें बहुत याद किया जाएगा.'

विक्रम सुगुमारन का फिल्मी सफर

विक्रम ने तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले के परमकुडी से चेन्नई आकर अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. उन्होंने 1999-2000 में दिग्गज डायरेक्टर बालू महेंद्र के सहायक के रूप में काम शुरू किया. इस दौरान उन्होंने ‘जूली गणपति’ जैसे प्रोजेक्ट में योगदान दिया और कई लघु फिल्में बनाईं. बतौर एक्टर, उन्होंने वेट्रीमारन की ‘पोल्लाधवन’ और ससिकुमार की ‘कोडिवीरन’ में छोटी भूमिकाएं निभाईं. वह ‘आदुकलम’ फिल्म के लिए डायलॉग राइटर भी रहे, जिसे राष्ट्रीय पुरस्कार मिला. 

विक्रम ने 2013 में अपनी पहली फिल्म ‘माधा यानाई कूटम’ से डायरेक्शन में डेब्यू किया. यह ग्रामीण तमिलनाडु की पृष्ठभूमि पर आधारित एक कच्चा और प्रभावशाली नाटक था, जिसने जातिगत तनाव को बखूबी दर्शाया. इस फिल्म को आलोचकों ने खूब सराहा. दस साल बाद, 2023 में उनकी दूसरी फिल्म ‘रावण कोट्टम’ रिलीज हुई, जिसमें शांतनु, आनंदी और प्रभु जैसे सितारे थे. हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकी.

अधूरी रह गईं कहानियां

विक्रम अपनी अगली परियोजना ‘थेरम पोरम’ पर काम कर रहे थे. हाल ही में एक साक्षात्कार में उन्होंने बताया था कि फिल्म इंडस्ट्री में कुछ लोगों ने उनके साथ विश्वासघात किया, लेकिन सबूतों के अभाव में उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया. उनकी मृत्यु ने इस प्रोजेक्ट को अधर में छोड़ दिया. उनके परिवार, जिसमें उनकी पत्नी और बच्चे हैं, ने अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.