menu-icon
India Daily

'आईपीएल 2025 का शॉट', जसप्रीत बुमराह की यॉर्कर को श्रेयस अय्यर ने किया काउंटर, डिविलियर्स ने की तारीफ

204 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब को तीन ओवर में 31 रन चाहिए थे, जब MI के कप्तान हार्दिक पांड्या ने बुमराह को गेंदबाजी करने का जिम्मा सौंपा और शायद खेल को अपने पक्ष में कर लिया. 140 किलोमीटर प्रति घंटे से ज़्यादा की रफ़्तार से स्टंप पर निशाना साधते हुए, बुमराह ने मिडिल-स्टंप के बेस को लगभग चकनाचूर कर दिया, लेकिन अय्यर की शानदार सजगता ने ब्लॉक-होल डिलीवरी को शॉर्ट-थर्ड मैन फील्डर के ऊपर से आखिरी पल में स्लाइस करके बाउंड्री पर पहुंचाकर चार रन में बदल दिया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Shreyas Iyer
Courtesy: Social Media

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने सोमवार को अहमदाबाद में आईपीएल 2025 क्वालीफायर 2 मैच में मुंबई इंडियंस के लिए चमत्कार करने के जसप्रीत बुमराह के अंतिम प्रयास को विफल करने के लिए डटे रहे. अय्यर की कला की चमक ने दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज एबी डिविलियर्स को भी अय्यर के शॉट-मेकिंग के पीछे की प्रतिभा को स्वीकार करने पर मजबूर कर दिया.

204 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब को तीन ओवर में 31 रन चाहिए थे, जब MI के कप्तान हार्दिक पांड्या ने बुमराह को गेंदबाजी करने का जिम्मा सौंपा और शायद खेल को अपने पक्ष में कर लिया. 140 किलोमीटर प्रति घंटे से ज़्यादा की रफ़्तार से स्टंप पर निशाना साधते हुए, बुमराह ने मिडिल-स्टंप के बेस को लगभग चकनाचूर कर दिया, लेकिन अय्यर की शानदार सजगता ने ब्लॉक-होल डिलीवरी को शॉर्ट-थर्ड मैन फील्डर के ऊपर से आखिरी पल में स्लाइस करके बाउंड्री पर पहुंचाकर चार रन में बदल दिया.


डिविलियर्स ने मैच के बाद बात करते हुए कहा कि  मेरे लिए आईपीएल का यही शॉट है . यह मिडिल स्टंप पर हिट करना है  एकदम सही यॉर्कर. यह सचमुच बल्ले के पंजे को तोड़ता है. आप इसे दूर नहीं कर सकते. अगर मैं इसका सामना कर रहा हूं तो शायद यह मेरे स्टंप को तोड़ सकता है. वह इस पर चौका लगाता है और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के खिलाफ MI पर दबाव डालता है. 

डिविलियर्स ने आगे कहा कि मुझे नहीं पता कि कहां से शुरू करूं. मैं निश्चित रूप से उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं. लेकिन आज रात की पारी इस दुनिया से बाहर थी. वह अपनी तरफ से मिलने वाली हर प्रशंसा के हकदार हैं. अय्यर ने 41 गेंदों पर 87 रन बनाकर नाबाद रहे और पंजाब ने 11 वर्षों में पहली बार फाइनल में जगह पक्की की. 

Topics