menu-icon
India Daily

जेलेंस्की ने की रूस के अंदर ड्रोन हमले की सराहना, कहा- रूस के लिए बहुत बड़ा झटका

Zelenskyy Statement On Spiderweb Operation: यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने खुलासा कर बताया है कि यूक्रेनी सेनाओं ने रूस की सीमा के अंदर एक बड़ा ड्रोन हमला किया है जिसे उन्होंने शानदार ऑपरेशन बताया है. 

Shilpa Shrivastava
Edited By: Shilpa Srivastava
Ukraine President Zelenskyy

Zelenskyy Statement On Spiderweb Operation: यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने खुलासा कर बताया है कि यूक्रेनी सेनाओं ने रूस की सीमा के अंदर एक बड़ा ड्रोन हमला किया है जिसे उन्होंने शानदार ऑपरेशन बताया है. उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई एकदम उचित थी. 

जेलेंस्की ने कहा कि यह ज्यादा जोखिम वाले ऑपरेशन था जो केवल सैन्य उपकरणों को निशाना बनाने के लिए किाय गया था. इसे तैयार करने में डेढ़ साल से अधिक का समय लगा. उन्होंने यूक्रेन की सुरक्षा सेवा और सशस्त्र बलों की सराहना की. साथ ही कहा कि हमले की योजना, संगठन और हर डिटेल्स को सही तरीके से लागू किया गया था. उन्होंने इसे यूनीक ऑपरेशन बताया. 

117 ड्रोन का इस्तेमाल:

जेलेंस्की ने कहा कि इस हमले में 117 ड्रोन और रूस के तीन अलग-अलग टाइम जोन में कई ऑपरेशन शामिल थे. हमले के टारगेट वो डिवाइस थे जो यूक्रेन पर हमले के लिए इस्तेमाल हो रहे थे. यूक्रेनी नेता के अनुसार, रूस की स्ट्रैटिजिक क्रूज मिसाइल का 34% हिस्सा नष्ट कर दिया गया.

जेलेंस्की ने कहा, "अभी अभी, यूक्रेन की सुरक्षा सेवा के प्रमुख वासिल मलियुक से रिपोर्ट मिली. यह शानदार ऑपरेशन दुश्मन की भूमि पर हुआ था… रूस को सच में भारी नुकसान हुआ."

रूस की वायु सेना को बड़ा नुकसान: 

यूक्रेन की सुरक्षा सेवा (SBU) के अनुसार, यह गुप्त ऑपरेशन, जिसका कोडनेम स्पाइडरवेब था, कई एयरबेसों पर हमला किया और लगभग $7 बिलियन का नुकसान किया. 40 से अधिक रूसी विमान खत्म हुए, जिनमें स्ट्रैटिजिक TU-95 और Tu-22M3 बॉम्बर्स और A-50 अर्ली वार्निंग सर्विलांस एयरक्राफ्ट शामिल थे.

रूस ने सीजफायर प्रस्ताव को किया नजरअंदाज: 

जेलेंस्की ने यह भी कहा कि ऑपरेशन से पहले, यूक्रेनी खुफिया एजेंसियों ने रूस के एक और बड़े मिसाइल और ड्रोन हमले की तैयारी का पता लगाया था. उन्होंने नागरिकों से एयर रड अलर्ट को गंभीरता से लेने की अपील की. सिर्फ पिछले रात में 500 से ज्यादा रूसी हमले ड्रोन थे. हर हफ्ते, वे हमले में इस्तेमाल होने वाली ड्रोन की संख्या बढ़ा रहे हैं.