Entertainment News: ये रिश्ता क्या कहलाता है एक्ट्रेस हिना खान इस समय ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. कैंसर जैसी घातक बीमारी का नाम सुनते ही लोगों के हौंसले पस्त हो जाते हैं, लेकिन थर्ड स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर के बाद भी हिना ने बिल्कुल भी हिम्मत नहीं हारी है और उन्होंने हंसते-मुस्कुराते हुए इस बीमारी से लड़ने का फैसला किया है.
नेगेटिव होने का कोई कारण नहीं
शुक्रवार को हिना ने मुस्कुराते हुए इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर की. फोटो के साथ उन्होंने जिंदगी की परेशानियों से जूझ रहे लोगों को एक बेहद सकारात्मक संदेश भी दिया. हिना ने कहा, 'हर चीज दर्द देती हैं लेकिन स्माइल नहीं जानी चाहिए...हिना? कई सारी समस्याएं हैं, खाती हूं तो भी दर्द होता है, लेकिन यह नेगेटिव होने का कोई कारण नहीं है.'
एक मुस्कान से पार पा लेंगे
एक्ट्रेस ने लोगों को मजबूत रहने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने आगे लिखा, 'मैं मुस्कुराना और खुद को प्रोत्साहित करना चुनती हूं...हम (इंशाअल्लाह) इस एक मुस्कान से पार पा लेंगे.'
फैंस को पसंद आया हिना का अंदाज
हिना के फैंस को उनकी यह बात बहुत अच्छी लगी है. लोग उनके इस पोस्ट को जमकर लाइक कर रहे हैं और इस पर कमेंट भी कर रहे हैं. स्टार मृणाल ठाकुर और अंकिता लोखंडे ने उन्हें शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दी हैं. उनके फैंस भी उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ मांग रहे हैं.
हिना ने बताए कीमोथैरेपी के साइड इफेक्ट्स
एक दिन पहले हिना ने कीमोथैरेपी के साइड इफेक्ट्स बताए थे. हिना ने बताया कि इससे उन्हें म्यूकोसाइटिस की समस्या होने लगी है. हिना ने अपने फैंस से इस बीमारी में कारगर किसी दवाई का नाम सुझाने के लिए भी कहा था.