menu-icon
India Daily

विजय राज की 'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज पर बड़ा अपडेट, CBFC ने हटाए आपत्तिजनक दृश्य, दिल्ली HC ने दे दिया ये आदेश

राजस्थान के उदयपुर में 2022 में हुए दर्जी कन्हैया लाल की हत्या पर आधारित फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने दिल्ली हाईकोर्ट को सूचित किया कि फिल्म से सभी आपत्तिजनक दृश्य हटा दिए गए हैं. इस फिल्म में मशहूर अभिनेता विजय राज मुख्य भूमिका में हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Udaipur Files Release
Courtesy: social media

Udaipur Files Release: राजस्थान के उदयपुर में 2022 में हुए दर्जी कन्हैया लाल की हत्या पर आधारित फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने दिल्ली हाईकोर्ट को सूचित किया कि फिल्म से सभी आपत्तिजनक दृश्य हटा दिए गए हैं. इस फिल्म में मशहूर अभिनेता विजय राज मुख्य भूमिका में हैं. सीबीएफसी के इस बयान के बाद कोर्ट ने फिल्म के निर्माता को निर्देश दिया कि वे फिल्म और इसके ट्रेलर की विशेष स्क्रीनिंग वकीलों के लिए आयोजित करें. यह स्क्रीनिंग 9 जुलाई, 2025 को होगी.

विजय राज की 'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज पर बड़ा अपडेट

'उदयपुर फाइल्स' का निर्देशन भरत श्रीनाते ने किया है और यह फिल्म 11 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में विजय राज के साथ राजनीश दुग्गल, प्रीति झंगियानी, कमलेश सावंत, कांची सिंह और मुश्ताक खान जैसे कलाकार भी हैं. यह फिल्म उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या की घटना को दर्शाती है, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया था. जून 2022 में दो हमलावरों ने कन्हैया लाल की उनके दुकान में हत्या कर दी थी, क्योंकि उन्होंने कथित तौर पर एक विवादित सोशल मीडिया पोस्ट का सपोर्ट किया था.

CBFC ने हटाए आपत्तिजनक दृश्य

फिल्म के ट्रेलर को लेकर विवाद तब शुरू हुआ, जब जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की. उन्होंने दावा किया कि ट्रेलर में आपत्तिजनक सामग्री है, जो सांप्रदायिक तनाव को बढ़ा सकती है. याचिका में कहा गया कि फिल्म एक समुदाय को गलत तरीके से चित्रित करती है और इससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ सकता है. कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के दौरान सीबीएफसी से जवाब मांगा, जिसके बाद बोर्ड ने बताया कि फिल्म से 40-50 आपत्तिजनक हिस्सों को हटा दिया गया है.

दिल्ली HC ने दिए विशेष स्क्रीनिंग के आदेश

दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस देवेंद्र कुमार उपाध्याय और जस्टिस अनीश दयाल की बेंच ने स्क्रीनिंग का आदेश दिया ताकि याचिकाकर्ताओं के वकील फिल्म का मूल्यांकन कर सकें. इस मामले की अगली सुनवाई जल्द होगी. दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है.