menu-icon
India Daily

फेक MMS ने बर्बाद किया इस एक्ट्रेस का करियर, ग्लैमर की दूनिया छोड़ कृष्ण भक्ती में हुई लीन, वृंदावन में ऐसी जी रही है लाइफ

Bhojpuri Actress Priyanka Pandit: प्रियंका पंडित एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार न तो उनकी फिल्में और न ही कोई विवाद वजह है. 2022 में एक अश्लील एमएमएस वीडियो लीक होने के बाद इंडस्ट्री से दूरी बनाने वाली प्रियंका ने वृंदावन में भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में अपना जीवन समर्पित कर दिया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Bhojpuri Actress Priyanka Pandit Wedding
Courtesy: Social Media

Bhojpuri Actress Priyanka Pandit: भोजपुरी सिनेमा की चमकती सितारा रहीं प्रियंका पंडित एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार न तो उनकी फिल्में और न ही कोई विवाद वजह है. 2022 में एक अश्लील एमएमएस वीडियो लीक होने के बाद इंडस्ट्री से दूरी बनाने वाली प्रियंका ने वृंदावन में भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में अपना जीवन समर्पित कर दिया. हाल ही में उनकी गुपचुप शादी की खबरों ने फैंस को चौंका दिया है. उनकी शादी की तस्वीरें और भक्ति से भरे पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

प्रियंका ने अपने पति की पहचान तो सार्वजनिक नहीं की, लेकिन उनके इंस्टाग्राम पोस्ट और ‘हरि सेवक’ नामक अकाउंट ने इस खबर को हवा दी. ‘हरि सेवक’ ने एक हफ्ते पहले प्रियंका की तस्वीरें साझा करते हुए उन्हें 'जीवनसाथी' बताया और लिखा, 'श्रीजी के भरोसे बैठे या श्रीजी ने सब संबल लिया भक्ति दिया, नाम दिया, सेवा दिया, गुरु दिया, धामवास दिया, या जीवन संगिनी. जो इस भक्ति मार्ग में मेरा संयोग करेगी.' प्रियंका ने भी सिंदूर, लाल चूड़ियां, और मेहंदी से सजी तस्वीरें साझा कीं, जिनमें उनकी शादी की खुशी साफ झलक रही है. यह पोस्ट उनके फैंस के लिए सरप्राइज था, क्योंकि उन्होंने अपनी शादी को गुप्त रखा.

एमएमएस कांड ने बदली जिंदगी

प्रियंका पंडित ने 2013 में फिल्म ‘जीना तेरी गली में’ से भोजपुरी सिनेमा में डेब्यू किया और खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, और रितेश पांडे जैसे सितारों के साथ 50 से अधिक फिल्मों में काम किया. उनकी फिल्में जैसे ‘पवन पुत्र’, ‘इच्छाधारी’, और ‘पुलिसगिरी’ ने उन्हें भोजपुरी सिनेमा की क्वीन बनाया. लेकिन 2022 में एक कथित अश्लील एमएमएस वीडियो के लीक होने ने उनके करियर को तहस-नहस कर दिया. प्रियंका ने दावा किया, 'मेरी छवि खराब करने की कोशिश की गई. वीडियो में मैं नहीं थी, यह फर्जी था.' उन्होंने इस मामले में कानूनी कार्रवाई भी की और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. फिर भी, इस घटना के बाद उनका करियर ठप हो गया, और इंडस्ट्री ने उनसे दूरी बना ली.

कृष्ण भक्ति में मिला सुकून

एमएमएस कांड के बाद प्रियंका ने ग्लैमर की दुनिया को अलविदा कह दिया और वृंदावन में भगवान श्रीकृष्ण की शरण में चली गईं. वह अब प्रेमानंद जी महाराज की अनुयायी हैं और अपने सोशल मीडिया पर भक्ति भरे वीडियो और तस्वीरें साझा करती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं, जो उनके इस नए अवतार को खूब पसंद कर रहे हैं. प्रियंका ने अपने बायो में लिखा है कि वह 'फुल टाइम श्रद्धालु और पार्ट टाइम कलाकार' हैं. वह अक्सर मथुरा और वृंदावन में भगवान श्रीकृष्ण की सेवा में समय बिताती हैं.