Vijay Deverakonda: विजय देवरकोंडा की मोस्ट अवेटेड तेलुगु फिल्म किंगडम, जो 30 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, अब भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण पोस्टपोन कर दी गई है. मेकर्स ने नई रिलीज तारीख 4 जुलाई, 2025 घोषित की है. विजय ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक बयान और बीटीएस तस्वीर साझा कर इसकी जानकारी दी. यह दूसरी बार है जब फिल्म की रिलीज टाली गई है, इससे पहले मार्च 2025 की तारीख को पोस्ट-प्रोडक्शन देरी के कारण बदला गया था.
निर्माताओं ने अपने बयान में कहा, 'हमारे प्रिय दर्शकों, हमारी फिल्म किंगडम की रिलीज, जो 30 मई के लिए तय थी, अब 4 जुलाई, 2025 को होगी. हमने मूल तारीख पर बने रहने की हर संभावना तलाशी, लेकिन देश में हाल की अप्रत्याशित घटनाओं और मौजूदा माहौल ने प्रचार और समारोहों को आगे बढ़ाना मुश्किल बना दिया.'
अपने एक्स पर इस बात की जानकारी साझा करते हुए उन्होंने आगे कहा, 'यह फैसला हमें किंगडम को उस रचनात्मक उत्कृष्टता और भावना के साथ पेश करने में मदद करेगा, जिसका यह हकदार है. हम आपके समर्थन की कद्र करते हैं और 4 जुलाई को सिनेमाघरों में आपका प्यार पाने की उम्मीद करते हैं. हम दिल राजू गरु और नितिन गरु के समर्थन के लिए आभारी हैं. जय हिंद!!'
#Kingdom
— Vijay Deverakonda (@TheDeverakonda) May 14, 2025
July 04, 2025.
Will see you in the cinemas :) pic.twitter.com/uQUjpngygD
हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और सीमा पर ड्रोन गतिविधियों ने भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा दिया है. इन घटनाओं ने फिल्म के प्रमोशन को प्रभावित किया, क्योंकि निर्माताओं ने मौजूदा माहौल में प्रचार अभियान चलाने को अनुचित माना. विजय ने भी पहलगाम हमले की तुलना आदिवासी झड़पों से करने पर सफाई दी थी और खेद जताया था.
फरवरी 2025 में रिलीज हुआ किंगडम का टीजर दर्शकों का ध्यान खींच चुका है. यह एक स्पाई-थ्रिलर है, जिसमें विजय देवरकोंडा एक नए अवतार में नजर आएंगे. टीजर में जेल सेटिंग, युद्ध के दृश्य और विजय का किरदार ‘सूरी’ कुछ भी नष्ट करने को तैयार दिखता है.