menu-icon
India Daily

एक मजाक से शुरू हुई थी कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की फेयरीटेल लव स्टोरी, फिर यूं पहुंची थी शादी तक बात

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ मां बन गई हैं. उन्होंने अपने पहले बेटे को जन्म दिया है. फैंस के साथ इस गुड न्यूज को विक्की कौशल ने शेयर किया है. चलिए ऐसे में जानते हैं कि आखिर इस कपल की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई थी.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Vicky Kaushal Katrina Kaif
Courtesy: pinterest

बॉलीवुड में कुछ प्रेम कहानियां ऐसी होती हैं जो सपनों सी लगती हैं. विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की लव स्टोरी भी कुछ वैसी ही है. एक छोटे से मजाक से शुरू हुई यह दास्तान आज खुशहाल परिवार की मिसाल बन चुकी है. आज यानी 7 नवंबर 2025 को इस कपल ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. 

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए संदेश में कपल ने लिखा, 'हमारा खुशियों का पैकेज आ गया है. अपार प्यार और हम अपने बेबी बॉय का स्वागत करते हैं.' फैन्स इस खुशखबरी से झूम उठे हैं. लेकिन यह सफर इतना आसान नहीं था. आइए जानते हैं कैसे एक चैट शो के काउच ने इनकी किस्मत बदल दी.

कैटरीना को कैसे हुआ था विक्की से प्यार?

साल 2018 में करण जौहर के पॉपुलर शो 'कॉफी विद करण' के एक एपिसोड में कैटरीना कैफ मेहमान बनीं. होस्ट करण ने उनसे पूछा कि वह स्क्रीन पर किस हीरो के साथ अच्छी लगेंगी. हंसते हुए कैटरीना ने कहा- 'विक्की कौशल के साथ तो मैं कमाल की लगूंगी!' यह बस एक मजाक था, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. उस वक्त कैटरीना को विक्की के बारे में ज्यादा पता भी नहीं था. 

विक्की भी शो पर आए और उन्होंने भी कैटरीना का जिक्र किया. लगता था जैसे ब्रह्मांड इनकी जोड़ी बना रहा हो. फिर आया 2019. स्क्रीन अवॉर्ड्स के बैकस्टेज में दोनों की पहली मुलाकात हुई. विक्की होस्ट कर रहे थे और कैटरीना अवॉर्ड लेने आईं. एक छोटा सा 'हैलो' और मुस्कान ने दिलों को छू लिया. उसी साल जॉय अख्तर की एक पार्टी में दोनों फिर टकराए। यहां से बातें आगे बढ़ीं. 

कैटरीना ने बताया कि जोया अख्तर को ही उन्होंने पहले अपनी फीलिंग्स शेयर कीं. 2020 में होली पार्टी में दोनों को एक साथ स्पॉट किया गया. ईशा अंबानी के घर हुई इस पार्टी में कैटरीना ने सफेद कुर्ता और विक्की ने मैचिंग आउटफिट पहना था. सोशल मीडिया पर फोटोज वायरल हो गईं और अफवाहें उड़ने लगीं. लेकिन कपल ने इसे सीक्रेट ही रखा. पैपराजी से बचते हुए वे चुपके-चुपके डेट पर जाते और कभी-कभी विदेशी छुट्टियां मनाते थे.

9 दिसंबर 2021 को शादी के बंधन में बंधा कपल

रिश्ते को सीक्रेट रखना आसान नहीं था. बॉलीवुड की चकाचौंध में दोनों ने कभी पब्लिक अपीयरेंस नहीं की. लेकिन प्यार परवान चढ़ता गया. विक्की ने एक इंटरव्यू में कहा, 'कैट के साथ शादी मेरी जिंदगी की सबसे खूबसूरत चीज है.' आखिरकार 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट बावराडा में धूमधाम से शादी हुई. सिर्फ करीबी दोस्तों-रिश्तेदारों को बुलाया गया. कैटरीना ने रेड लहंगा पहना, तो विक्की ने क्रीम शेरवानी. इंस्टाग्राम पर शादी की फोटोज शेयर कर कैप्शन दिया, 'शुरुआत एक नई जिंदगी की.' 

यह सरप्राइज बॉलीवुड के लिए था. शादी के बाद भी उनका बॉन्ड मजबूत होता गया. सितंबर 2025 में प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट ने फैन्स को और एक्साइटेड कर दिया. विक्की ने कहा, 'फादर बनना एक बड़ा आशीर्वाद है. बस इंतजार हो रहा है.' आज बेटे के जन्म के साथ यह फेयरीटेल पूरी हुई.