menu-icon
India Daily

बधाई हो! कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के घर गूंजी किलकारी, किया बेटे का स्वागत

बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में से एक, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल माता-पिता बन गए हैं. इस जोड़े ने शुक्रवार, 7 नवंबर 2025 को अपने पहले बच्चे, एक बेटे का स्वागत किया है और फैंस के साथ ये गुड न्यूज साझा की है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Katrina Kaif, Vicky Kaushal -India Daily
Courtesy: Instagram

मुंबई: बॉलीवुड के पावर कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के घर खुशियों ने दस्तक दी है. शुक्रवार, 7 नवंबर 2025 को कैटरीना ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैटरीना और विक्की दोनों का परिवार इस समय मुंबई के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में मौजूद है और मां-बेटा दोनों स्वस्थ हैं. इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्रिटीज की ओर से बधाइयों की बौछार होने लगी.

इस जोड़े ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक प्यारा-सा टेम्पलेट शेयर किया जिसमें लिखा था, 'हमारी खुशियों की सौगात आ गई है. अपार प्रेम और कृतज्ञता के साथ, हम अपने नन्हे मेहमान का स्वागत करते हैं.' पोस्ट में एक टेडी बियर के साथ एक छोटे पालने का चित्र बना था, जिसे देखकर फैंस के चेहरे पर मुस्कान आ गई. विक्की कौशल ने पोस्ट को कैप्शन दिया — 'Blessed.'

सितंबर में की थी गर्भावस्था की घोषणा

इस साल सितंबर में कैटरीना और विक्की ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी-सी तस्वीर शेयर कर अपने पैरेंट बनने की खबर दी थी. फोटो में विक्की कौशल अपनी पत्नी कैटरीना के बेबी बंप को प्यार से थामे नजर आए थे. दोनों सफेद कपड़ों में मुस्कुराते हुए अपने घर की बालकनी में खड़े थे.

कैटरीना ने उस पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, 'खुशी और कृतज्ञता से भरे दिलों के साथ, अपनी जिंदगी का सबसे खूबसूरत अध्याय शुरू करने की राह पर.' इस तस्वीर ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था और तभी से फैंस इस बच्चे के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.

पिता बनने से पहले क्या बोलें थे विक्की कौशल?

गर्भावस्था की घोषणा के बाद, विक्की कौशल ने एक इंटरव्यू में पिता बनने की खुशी जाहिर की थी. उन्होंने कहा था, 'मैं इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. मुझे लगता है कि यह जिंदगी का सबसे बड़ा आशीर्वाद है. यह समय हमारे लिए बहुत खास है और हम दुआ करते हैं कि सब अच्छा हो.' उनके चेहरे की मुस्कान और उत्साह ने उस वक्त भी साफ कर दिया था कि वह इस नई जिम्मेदारी को लेकर बेहद खुश और भावुक हैं.

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने दिसंबर 2021 में राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित फोर्ट बरवाड़ा सिक्स सेंसेस रिसॉर्ट में शाही अंदाज में शादी की थी. यह शादी बॉलीवुड की सबसे चर्चित शादियों में से एक थी, जिसमें केवल परिवार और कुछ करीबी मेहमान ही शामिल हुए थे.