मुंबई: वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया था. जहां एक तरफ फिल्म के पैमाने और देशभक्ति के भाव को लेकर तारीफ हुई, वहीं दूसरी ओर वरुण धवन के चेहरे के हाव भाव और मुस्कान को लेकर उन्हें ट्रोल भी किया गया. कई मीम्स वायरल हुए और सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. अब इस पूरे मामले पर वरुण धवन ने चुप्पी तोड़ दी है. मंगलवार को मुंबई में बॉर्डर 2 के ब्रेव्स ऑफ द सॉइल ट्रिब्यूट ट्रेलर लॉन्च इवेंट का आयोजन किया गया. इस मौके पर वरुण धवन अपने को स्टार अहान शेट्टी और फिल्म की पूरी टीम के साथ मौजूद थे.
जब उनसे ट्रेलर के बाद वायरल हो रहे मीम्स और ट्रोलिंग को लेकर सवाल किया गया तो वरुण ने बेहद शांत और सधा हुआ जवाब दिया. वरुण ने कहा कि उन्होंने ऐसे शोर को बंद करना सीख लिया है. उनके मुताबिक यह सब चीजें चलती रहती हैं और इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने साफ कहा कि वह इन बातों के लिए काम नहीं करते. जिस चीज के लिए वह काम करते हैं उसका जवाब शुक्रवार को मिलेगा.
वरुण धवन ने आगे कहा कि उन्हें अपनी फिल्म और पूरी कास्ट की परफॉर्मेंस पर पूरा भरोसा है. उन्होंने यह भी कहा कि एक अच्छी फिल्म बनाना सबसे ज़रूरी होता है. नंबर्स और आंकड़े उन्हें परेशान नहीं करते. उनके लिए सबसे अहम बात यह है कि उन्होंने एक अच्छी और सच्ची फिल्म बनाई है. उनके इस बयान के बाद यह साफ हो गया कि वरुण ट्रोलिंग को अपने काम पर हावी नहीं होने देना चाहते. वह चाहते हैं कि दर्शक थिएटर में जाकर खुद तय करें कि फिल्म कैसी है.
बॉर्डर 2 में वरुण धवन एक असली युद्ध नायक का किरदार निभा रहे हैं. वह परमवीर चक्र विजेता मेजर होशियार सिंह दहिया की भूमिका में नजर आएंगे. मेजर होशियार सिंह दहिया ने 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध में देश के लिए अपने प्राण न्योछावर किए थे. इस तरह का गंभीर और भावनात्मक किरदार वरुण धवन के करियर में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है. आमतौर पर रोमांटिक और कॉमेडी फिल्मों में नजर आने वाले वरुण इस बार एक गहरे देशभक्ति से भरे रोल में दिखाई देंगे.
बॉर्डर 2 साल 1997 में आई आइकॉनिक फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है, जिसे जेपी दत्ता ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म को आज भी भारतीय सिनेमा की सबसे यादगार वॉर फिल्मों में गिना जाता है. बॉर्डर 2 का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है.