मुंबई: प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' अब बॉक्स ऑफिस पर तेजी से कमजोर पड़ रही है. रिलीज के महज 12 दिनों में ही इसकी कमाई इतनी गिर गई है कि इसे प्रभास की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक माना जा रहा है. मारुति निर्देशित यह तेलुगु हॉरर-कॉमेडी फिल्म शुरूआत में संक्रांति के मौके पर अच्छी ओपनिंग लेने के बावजूद दर्शकों का दिल नहीं जीत पाई.
फिल्म ने पहले हफ्ते में कुल 130.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जो काफी उम्मीद जगाती थी. लेकिन उसके बाद हर दिन कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली. 8वें दिन फिल्म ने 3.5 करोड़, 9वें दिन 3 करोड़, 10वें दिन 2.6 करोड़ और 11वें दिन सिर्फ 1.35 करोड़ रुपये ही कमा पाई. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार 12वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को फिल्म का कलेक्शन महज 73 लाख रुपये रह गया. इस दिन भी छूट के बावजूद दर्शक थिएटर्स में नहीं पहुंचे, जिससे कुल भारत नेट कलेक्शन 141.43 करोड़ रुपये तक पहुंचा है.
फिल्म का बजट लगभग 400 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. 12 दिनों में निर्माताओं को अभी तक सिर्फ 35 फीसदी ही रिकवरी हुई है. यानी मेकर्स को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. अगर यही ट्रेंड जारी रहा तो फिल्म का फाइनल कलेक्शन 150-160 करोड़ के आसपास रह सकता है, जो बजट के मुकाबले बेहद कम है.
प्रभास के करियर में 'बाहुबली' के बाद कई ब्लॉकबस्टर फिल्में आईं, लेकिन 'द राजा साब' उनकी दूसरी सबसे कम कमाई वाली फिल्म साबित हो रही है. फिल्म में प्रभास के साथ मलविका मोहनन, संजय दत्त, निधि अगरवाल और बोमन इरानी जैसे कलाकार नजर आए.
बॉक्स ऑफिस पर 'द राजा साब' का गेम अब लगभग ओवर हो चुका है. यह तेलुगु सिनेमा के लिए भी एक बड़ा झटका है, जहां बड़े बजट वाली फिल्मों पर दांव लगाया जाता है. कुल मिलाकर 'द राजा साब' एक बड़ा कमर्शियल फेलियर साबित हुई है. प्रभास की स्टार पावर के बावजूद कहानी, स्क्रिप्ट और एग्जीक्यूशन में कमी ने इसे नुकसान पहुंचाया.