menu-icon
India Daily

पहली बार फिल्मों में दिखेगी वंदे भारत ट्रेन, शूटिंग का वीडियो देखकर आ जाएगा मजा

भारत की है स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पहली बार हिंदी सिनेमा का हिस्सा बनने जा रही है. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पहली बार किसी फिल्म में दिखाई जाएगी. 

auth-image
Edited By: Garima Singh
soojit sirkar
Courtesy: instagram

Vande Bharat train first appearance in films: भारत की है स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पहली बार हिंदी सिनेमा का हिस्सा बनने जा रही है. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पहली बार किसी फिल्म में दिखाई जाएगी. 

बॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्देशक शूजित सिरकार की नई फिल्म में वंदे भारत के सीन को फिममे दर्शाया जाएगा. बुधवार को मुंबई सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर वंदे भारत ट्रेन शूटिंग हुई. 

मुंबई सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर हुई शूटिंग 

बुधवार को मुंबई सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर वंदे भारत ट्रेन की शूटिंग की गई.पश्चिम रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि यह ट्रेन, जो मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर चलती है, बुधवार को नियमित संचालन में नहीं होती और रखरखाव के लिए स्टेशन यार्ड में खड़ी रहती है. उसी ट्रेन का उपयोग शूटिंग के लिए किया गया. रेलवे ने इस शूटिंग से 23 लाख रुपये का गैर-किराया राजस्व अर्जित किया, जो इस ट्रेन की मुंबई-अहमदाबाद यात्रा से होने वाली औसत कमाई से भी अधिक है.

यात्रियों को नहीं हुई असुविधा

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने कहा, यह पहली बार है जब वंदे भारत एक्सप्रेस को शूटिंग के लिए अनुमति दी गई है. हमने यह सुनिश्चित किया कि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.' रेलवे के अनुसार, फिल्म और वेब सीरीज की शूटिंग से मिलने वाला राजस्व रेलवे संपत्तियों और सुविधाओं के विकास में सहायक होता है.

रेलवे की आय में योगदान

अभिषेक ने कहा, 'यह भारतीय रेलवे और यात्रियों के बीच के भावनात्मक संबंध को प्रदर्शित करने का एक शानदार तरीका है.' पश्चिम रेलवे ने इस वित्तीय वर्ष में फिल्म शूटिंग से लगभग 1 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है. हाल के वर्षों में रेलवे परिसरों में ‘हीरोपंती 2’, ‘ओएमजी 2’, ‘एक विलेन रिटर्न्स’ और ‘ब्रीथ इनटू शैडोज़’ जैसी फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग हुई है.