menu-icon
India Daily

TMKOC: क्या भारती सिंह बनेंगी दयाबेन? असित मोदी का बड़ा खुलासा! देखें Video

TMKOC Dayaben: भारतीय टेलीविजन के सबसे मशहूर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को अब 17 साल हो गए हैं! इस मौके पर शो के मेकर्स और स्टारकास्ट ने मिलकर शानदार सेलिब्रेशन किया, जिसमें जेठालाल, माधवी भिड़े, अय्यर, बबीता जी, सोढ़ी, पोपटलाल और मेहता साहब जैसे सभी प्रमुख कलाकार शामिल हुए. लेकिन इस बार का एक मजेदार मोमेंट वायरल हो गया!

दरअसल, असित कुमार मोदी और कॉमेडियन भारती सिंह एक इवेंट में मिले और वहां दोनों ने जमकर मस्ती की. इस दौरान असित मोदी ने भारती को 'दयाबेन' कहकर चिढ़ाया, जो देखने लायक था. वीडियो में असित मोदी कहते हैं, 'अगर जेठालाल पंजाबी होते तो भारती दयाबेन होती.' फिर भारती सिंह ने भी जवाब दिया, 'तो टप्पू गोला होता!' ये वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया और नेटिजन्स ने इस पर जमकर प्रतिक्रिया दी. इस मस्तीभरे पल को देखकर फैंस को एक नया अंदाज देखने को मिला और अब सभी यह सोच रहे हैं कि क्या भारती सिंह सच में दयाबेन का रोल निभाएंगी?


Icon News Hub