menu-icon
India Daily

दिल्ली CM आवास के बाहर तमाशा! मीडिया को लेकर पहुंचे आप नेता, पुलिस के साथ हुई कहासुनी

दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद सियासी गर्मी और भी ज्यादा बढ़ गई है. आज आप नेता सीएम हाउस पहुंचे. जहां उन्होने मीडिया के सामने सीएम हाउस दिखाने को कहा. हालांकि पुलिस द्वारा मना किए जाने पर नेताओं और पुलिस के बीच थोड़ी कहासुनी हो गई.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
Delhi CM House
Courtesy: X Screen Grab

Delhi Assembly Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है. बीजेपी द्वारा लगातार सीएम आवास पर सवाल उठाए जा रहे हैं. पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर को 'शीशमहल' तक करार दिया है. इसी बीच आज आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज अपने साथ अन्य कई नेताओं को लेकर सीएम आवास पहुंच गएं. 

मिल रही जानकारी के मुताबिक वो अपने साथ कुछ मीडियाकर्मी को लेकर पहुंचे थे. उनका कहा कि बीजेपी द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि सीएम हाउस में लग्जरी सुविधाएं हैं, अगर सच में ऐसा कुछ हैं तो उन्हें मीडिया के सामने एक बार दिखाना चाहिए. हालांकि पुलिस ने नेताओं को गेट पर ही रोक लिया और अंदर जाने की इजाजत नहीं दी. जिसके कारण पुलिस और नताओं के बीच हलकी झड़प भी हुई है. 

धरने पर बैठ गए आप नेता

आप नेता संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हमें अंदर जाने के लिए किसी की भी अनुमति की जरुरत नहीं है. हमें अंदर जाने से बेवजह रोका जा रहा है. इसके बाद उन्होंने कहा कि अगर हमें अंदर नहीं जाने दिया गया तो हम यहीं बैठकर धरना देंगे. जिसके बाद आप नेता सड़क पर बैठक कर ही धरना देने लगें. वहीं आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जिस सीएम हाउस के बारे में इतना कुछ कहा जा रहा है उसे हमें भी एक बार दिखाना चाहिए. इसके बाद हम सब पीएम हाउस जाकर भी वहां की सुविधाएं एक बार देखना चाहेंगे. 

आप ने लगाए गंभीर आरोप

आप नेताओं का कहना है कि बीजेपी जो आरोप लगा रही है अगर वो सच है तो उन्हें हमें अंदर जाने देना चाहिए. हमें पता है कि बीजेपी के सभी नेता घबराए हुए हैं. बिना किसी आदेश के सीएम हाउस को बंद कर दिया गया है. उन्होंने सवाल करते हुए पूछा कि कोई हमें बताए की किसके आदेश पर सीएम हाउस को PWD विभाग ने बंगले को कब्जे में लिया है? चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी बीजेपी पर हमला बोलने का कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है.