menu-icon
India Daily

Thug Life X review: ‘ठग लाइफ’ में मणिरत्नम-कमल हासन की जोड़ी का धमाका, जाने फैंस को कैसी लगी एक्शन थ्रिलर फिल्म

Thug Life X review: कमल हासन और मशहूर डायरेक्टर मणिरत्नम की जोड़ी 38 साल बाद ठग लाइफ के साथ सिनेमाघरों में लौटी है. यह गैंगस्टर एक्शन ड्रामा 5 जून 2025 को तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में रिलीज हुई है. लेकिन क्या यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरी? आइए जानते हैं नेटिजन्स की राय.  

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Thug Life X review
Courtesy: Social Media

Thug Life X review: दिग्गज एक्टर कमल हासन और मशहूर डायरेक्टर मणिरत्नम की जोड़ी 38 साल बाद ठग लाइफ के साथ सिनेमाघरों में लौटी है. यह गैंगस्टर एक्शन ड्रामा 5 जून 2025 को तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में रिलीज हुई है. कर्नाटक में कन्नड़ भाषा विवाद के कारण फिल्म रिलीज नहीं हुई. कमल हासन के अलावा फिल्म में सिलंबरासन टीआर, त्रिशा कृष्णन, जोजू जॉर्ज, ऐश्वर्या लक्ष्मी, अशोक सेलवन, नासर, अली फजल और सान्या मल्होत्रा जैसे सितारे हैं. लेकिन क्या यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरी? आइए जानते हैं नेटिजन्स की राय.  

सोशल मीडिया पर पहले दिन के शो देखने वाले दर्शकों ने ठग लाइफ के पहले हाफ की जमकर तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, 'पहला हाफ धमाकेदार है. कमल हासन का अभिनय शानदार है और सिलंबरासन टीआर ने गैंगस्टर के किरदार में जान डाल दी. इंटरवल सीन मास्टरपीस है. सिनेमैटोग्राफी और एआर रहमान का बैकग्राउंड म्यूजिक (BGM) कमाल का है. जिंगुचा गाना और सिलंबरासन के डायलॉग्स ने थिएटर में तालियां बटोरीं.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'मणिरत्नम का जादू बरकरार है. कमल और सिलंबरासन की जोड़ी स्क्रीन पर आग लगा देती है. त्रिशा खूबसूरत लगीं. विजुअल्स और BGM फिल्म को अगले स्तर पर ले जाते हैं.'  

कैसी है कमल हसन की ठग लाइफ

सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन साझा करते हुए, कुछ यूजर्स ने फिल्म के दूसरे हाफ की आलोचना की. एक यूजर ने लिखा, 'दूसरा हाफ पूरी तरह से निराश करता है. कहानी कमजोर पड़ जाती है. त्रिशा और जोजू जॉर्ज के किरदारों को बर्बाद कर दिया गया. एआर रहमान का म्यूजिक भी प्रभाव नहीं छोड़ता. सिनेमैटोग्राफी ही एकमात्र अच्छी चीज है.' किसी ने कहा, 'पहला हाफ ठीक था, लेकिन दूसरा हाफ उबाऊ और अनुमानित है. मणिरत्नम की पुरानी फिल्मों की तरह तीव्रता नहीं दिखी. कहानी में भावनाएं और ट्विस्ट की कमी है.'   

फिल्म की कहानी

ठग लाइफ एक गैंग लीडर रंगाराया शक्तिवेल नायकर (कमल हासन) की कहानी है, जो गैंगवार के दौरान एक बच्चे अमरन (सिलंबरासन टीआर) को बचाता है और उसे गोद ले लेता है. सालों बाद, शक्तिवेल पर हत्या का प्रयास होता है और उसे शक होता है कि अमरन इसमें शामिल हो सकता है. यह कहानी वफादारी और बदले की भावना के इर्द-गिर्द घूमती है.  

फिल्म की सिनेमैटोग्राफी (रवी के चंद्रन) और एडिटिंग (ए. श्रीकर प्रसाद) को खूब सराहा गया. एआर रहमान का म्यूजिक पहले हाफ में प्रभावशाली रहा, लेकिन कुछ यूजर्स को यह निराशाजनक लगा.