menu-icon
India Daily

द ट्रेटर्स में कैमरा बंद होते ही अपूर्वा को गाली देने लगी ऊर्फी जावेद, The Rebel Kid ने किया हैरान करने वाला खुलासा

The Traitors: 12 जून से अमेजन प्राइम वीडियो पर रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' शुरू हुआ है. इस थ्रिलर शो में कई मशहूर हस्तियां शामिल हैं, लेकिन प्रीमियर एपिसोड के बाद से ही दो कंटेस्टेंट, अपूर्वा मुखीजा (रिबेल किड) और ऊर्फी जावेद, विवादों में घिर गए हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
The Traitors
Courtesy: Social Media

The Traitors: अमेजन प्राइम वीडियो पर 12 जून से रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' शुरू हुआ है. इस थ्रिलर शो में कई मशहूर हस्तियां शामिल हैं, लेकिन प्रीमियर एपिसोड के बाद से ही दो कंटेस्टेंट, अपूर्वा मुखीजा (रिबेल किड) और ऊर्फी जावेद, विवादों में घिर गए हैं. दोनों ने शो में 'बहन कोड' की कसम खाई थी, लेकिन उनकी दोस्ती जल्द ही टूट गई. तनाव तब बढ़ा जब अपूर्वा ने ऊर्फी पर गुस्सा जाहिर किया. ऊर्फी ने जवाब में कहा कि अपूर्वा उनके 'स्तर' की नहीं हैं और उन्हें सम्मान देना चाहिए.

15 जून को अपूर्वा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने इस झगड़े की पूरी कहानी बताई. अपूर्वा ने दावा किया कि ऊर्फी ने ऑफ-कैमरा उनके साथ बदतमीजी की. उन्होंने बताया कि एक टास्क के बाद, जब कैमरे बंद थे, ऊर्फी ने उन्हें अपमानजनक तरीके से पुकारा और कहा, 'ब****द अपूर्वा इधर आओ.' अपूर्वा ने शांत रहते हुए जवाब दिया, 'आराम से,' लेकिन ऊर्फी भड़क गईं. उन्होंने अपूर्वा पर तंज कसते हुए कहा, 'तुम्हें पता है तुम किस्से बात कर रही हो? तुम्हारी औकात नहीं है मुझसे बात करने की.' 

ऊर्फी जावेद पर अपूर्वा ने बताया आरोप

अपूर्वा ने बताया कि शो में शामिल होने से पहले उनकी अपनी मां से अनबन हो गई थी. उन्हें शो के दौरान तीन फोन कॉल करने की अनुमति का वादा किया गया था, लेकिन मेकर्स ने इसे खारिज कर दिया. इससे वे भावुक हो गईं. जब जन्नत ज़ुबैर ने उन्हें सांत्वना दी, तो अपूर्वा ने इसे निजी रखने को कहा. लेकिन ऊर्फी ने उनसे बार-बार रोने का कारण पूछा, जिससे बात बिगड़ गई. अपूर्वा ने कहा, 'मुझे बहुत बुरा लगा. ऊर्फी की बातों ने मुझे ऐसा महसूस कराया कि मैं शो में रहने लायक नहीं हूं.'

इस पूरे विवाद पर ऊर्फी जावेद ने अभी तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है. उनके जवाब का इंतजार दर्शक और फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. यह विवाद सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया है, जहां लोग अपूर्वा के पक्ष में और ऊर्फी के खिलाफ अपनी राय जाहिर कर रहे हैं.

द ट्रेटर्स शो में शामिल सितारे

'द ट्रेटर्स' में अपूर्वा और ऊर्फी के अलावा कई दूसरे मशहूर चेहरे शामिल हैं, जैसे पूरव झा, करण कुंद्रा, हर्ष गुजराल, आशीष जी विद्यार्थी, जैस्मीन भसीन, लक्ष्मी मांचू, रफ्तार, एलनाज नोरौजी, निकिता लूथर, अंशुला कपूर, राज कुंद्रा, जानवी गौर, महीप कपूर, जन्नत जुबैर, मुकेश छाबड़ा, सुधांशु पांडे, साहिल सलाथिया और सूफी मोतीवाला.