menu-icon
India Daily

'मैं बहुत कुछ करता हूं लेकिन कोई श्रेय नहीं मिलता', ईरान-इजरायल के बीच जल्द शांति समझौता का दावा करने वाले ट्रंप का छलका दर्द

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट में दावा किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले महीने व्यापार के दबाव से युद्धविराम समझौता हुआ. हालांकि, भारत ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि यह समझौता दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों (DGMO) की सीधी बातचीत से हुआ.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
I do a lot but dont get any credit donald Trump expressed claiming peace deal between Iran and Israe

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि ईरान और इज़रायल को “एक समझौता करना चाहिए” और उनकी मध्यस्थता से कई देशों में शांति स्थापित हुई है, लेकिन उन्हें “कभी श्रेय नहीं मिलता.” ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट में दावा किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले महीने व्यापार के दबाव से युद्धविराम समझौता हुआ. हालांकि, भारत ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि यह समझौता दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों (DGMO) की सीधी बातचीत से हुआ.

मैं बहुत कुछ करता हूं लेकिन कोई श्रेय नहीं मिलता 

ट्रंप ने सर्बिया-कोसोवो और मिस्र-इथियोपिया जैसे देशों के बीच उनके हस्तक्षेप से शांति स्थापना का उल्लेख किया. उन्होंने लिखा, “ईरान और इज़रायल को समझौता करना चाहिए और वे करेंगे, जैसे मैंने भारत और पाकिस्तान को व्यापार के माध्यम से समझौता करने के लिए प्रेरित किया. दो उत्कृष्ट नेताओं ने जल्दी निर्णय लिया और रुक गए!” ट्रंप ने आगे कहा, “मेरे पहले कार्यकाल में सर्बिया और कोसोवो के बीच दशकों पुराना संघर्ष युद्ध की ओर बढ़ रहा था. मैंने इसे रोका. मिस्र और इथियोपिया के बीच नील नदी पर बांध को लेकर विवाद में भी मेरे हस्तक्षेप से शांति हुई. अब इज़रायल और ईरान के बीच भी जल्द शांति होगी! कई कॉल और बैठकें हो रही हैं. मैं बहुत कुछ करता हूं, लेकिन मुझे कभी श्रेय नहीं मिलता, फिर भी लोग समझते हैं. मध्य पूर्व को फिर से महान बनाएं!”

इज़रायल-ईरान तनाव
शुक्रवार को इज़रायल ने ‘राइजिंग लायन’ अभियान के तहत ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर हमले किए, जिसके जवाब में दोनों देशों ने मिसाइल और ड्रोन हमले किए. ट्रंप का यह बयान क्षेत्रीय तनाव के बीच आया है.