मुंबई: तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास की मोस्टअवेटेड फिल्म द राजा साब 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला और इसी वजह से ओपनिंग डे पर इसने सभी भाषाओं में शानदार कमाई दर्ज की. हालांकि रिलीज के अगले ही दिन फिल्म की रफ्तार धीमी पड़ती नजर आई.
द राजा साब को दर्शकों और समीक्षकों से मिले जुले रिव्यू मिले हैं. कई दर्शकों ने फिल्म की कहानी को कमजोर और कुछ जगहों पर बनावटी बताया. इसके बावजूद प्रभास की स्टार पावर ने पहले दिन फिल्म को मजबूत शुरुआत दिलाई.
फिल्म ने पहले दिन तेलुगु तमिल हिंदी कन्नड़ और मलयालम सभी भाषाओं को मिलाकर 54 करोड़ से अधिक की कमाई की. यह आंकड़ा इस बात का सबूत है कि प्रभास की फैन फॉलोइंग आज भी बॉक्स ऑफिस पर बड़ा असर डालती है. खास तौर पर तेलुगु राज्यों में फिल्म को जबरदस्त ओपनिंग मिली और अधिकतर शो हाउसफुल रहे.
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार द राजा साब के कलेक्शन में दूसरे दिन लगभग 48% की गिरावट दर्ज की गई. दूसरे दिन फिल्म ने कुल 27 करोड़ से अधिक की कमाई की है. इसमें सबसे बड़ा योगदान तेलुगु वर्जन का रहा जबकि हिंदी वर्जन ने भी ठीक ठाक प्रदर्शन किया. तमिल कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में फिल्म का असर सीमित ही नजर आया.
दूसरे दिन तेलुगु भाषी इलाकों में फिल्म की ऑक्यूपेंसी मिली जुली रही. सुबह के शो में दर्शकों की संख्या कम रही लेकिन जैसे जैसे दिन बढ़ा दोपहर और शाम के शो में मौजूदगी बेहतर होती गई. रात के शो में सबसे ज्यादा दर्शक नजर आए. इससे साफ है कि वर्ड ऑफ माउथ पूरी तरह नकारात्मक नहीं है लेकिन फिल्म को मजबूत पकड़ बनाने के लिए अभी संघर्ष करना होगा.
द राजा साब का निर्देशन मारुथी ने किया है. फिल्म को एक भव्य सेट और बड़े पैमाने पर तैयार किया गया है लेकिन कहानी और पटकथा को लेकर दर्शकों की शिकायतें सामने आई हैं. कई लोगों का मानना है कि फिल्म का कॉन्सेप्ट दिलचस्प था लेकिन उसे स्क्रीन पर प्रभावी ढंग से पेश नहीं किया जा सका