नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम का वनडे सफर अब दक्षिण अफ्रीका से आगे बढ़कर न्यूजीलैंड की ओर बढ़ रहा है. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से वडोदरा में होगी. इसके बाद मुकाबले राजकोट और इंदौर में खेले जाएंगे. छोटी सी सीरीज है लेकिन रिकॉर्ड्स के लिहाज से यह बेहद बड़ी साबित हो सकती है खासकर रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए.
तीन मैचों की सीरीज में गलती की गुंजाइश बहुत कम होती है. ऐसे में हर बड़ी पारी सीधे रिकॉर्ड बुक में जगह बना सकती है. रोहित और विराट दोनों ही ऐसे मुकाम के बेहद करीब हैं, जहां एक अच्छी शुरुआत उन्हें इतिहास रचने के और करीब ले जा सकती है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में विराट कोहली अब तक 1657 रन बना चुके हैं. इस मामले में उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं, जिनके नाम 1750 रन दर्ज हैं. यानी विराट को इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए केवल 94 रन चाहिए.
इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में विराट के कुल रन 27,975 हैं. जैसे ही वह 25 रन और बनाते हैं 28,000 रन पूरे कर लेंगे. अगर यह कारनामा इस सीरीज में हुआ, तो विराट यह उपलब्धि सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा से कम पारियों में हासिल कर सकते हैं.
इतना ही नहीं, विराट कोहली को कुमार संगकारा को पीछे छोड़कर इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने के लिए सिर्फ 42 रन चाहिए. हालांकि 15,000 वनडे रन का आंकड़ा इस सीरीज में थोड़ा मुश्किल है. इसके लिए विराट को तीन मैचों में 443 रन बनाने होंगे, जो तभी संभव है जब उनका बल्ला जमकर बोले.
रोहित शर्मा के पास भी इतिहास रचने का सुनहरा मौका है. वनडे क्रिकेट में उनके नाम 11,516 रन हैं. वह जैक कैलिस के 11,579 रनों से सिर्फ 64 रन पीछे हैं. यानी एक अच्छी पारी रोहित को वनडे क्रिकेट के टॉप-8 रन स्कोरर्स में शामिल कर सकती है.
12,000 वनडे रन का आंकड़ा थोड़ा कठिन जरूर है. इसके लिए रोहित को तीन मैचों में 484 रन बनाने होंगे, जिसमें कम से कम एक बड़ी शतकीय पारी जरूरी होगी.