नुपुर सेनन या स्टेबिन बेन, कौन हैं ज्यादा दौलतमंद? जानें
पैलेस में होगी ग्रैंड वेडिंग
जनवरी 2026 में उदयपुर के फेयरमॉंट पैलेस में उनका ग्रैंड वेडिंग होने वाला है.
यॉट पर किया था रोमांटिक प्रपोजल
एंगेजमेंट की खबर जनवरी की शुरुआत में आई, जब स्टेबिन ने यॉट पर रोमांटिक प्रपोजल किया.
कौन ज्यादा अमीर हैं?
अब फैंस इस सवाल पर चर्चा कर रहे हैं – नुपुर सेनन या स्टेबिन बेन, कौन ज्यादा अमीर हैं?
इतनी है एक्ट्रेस की नेटवर्थ
नूपुर की नेटवर्थ लगभग 16 से 17 करोड़ के बीच है.
ये है कमाई का सोर्स
उनकी कमाई का जरिया म्यूजिक वीडियो (जैसे 'फिल्हाल'), फिल्में ('टाइगर नागेश्वर राव') और ब्रांड एंडोर्समेंट हैं.
32 की उम्र में है काफी अमीर
स्टेबिन बेन का जन्म 9 मार्च 1993 को हुआ था, यानी जनवरी 2026 तक इनकी उम्र 32 साल है.
सिंगर के पास है लग्जरी कारों का कलेक्शन
स्टेबिन के नेटवर्थ की साफ जानकारी नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक उनके पास मुंबई में 6.67 करोड़ का आलीशान डुप्लेक्स घर और 7.25 करोड़ की लग्जरी कारों का कलेक्शन है.
11 जनवरी को होगी शादी
खबरें हैं कि दोनों कल यानी 11 जनवरी को उदयपुर में शादी रचाएंगे.