menu-icon
India Daily

'देश के बारे में बताना गुनाह है?', द बंगाल फाइल्स को लेकर विवेक अग्निहोत्री ने ममता बनर्जी से ऐसा क्या कहा; वायरल हुआ वीडियो

फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने अपनी आगामी फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से खास अपील की है. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने फिल्म के परफॉर्मेंस को लेकर सिनेमाघर मालिकों की चिंताओं और उन पर पड़ रहे राजनीतिक दबाव का खुलासा किया.

antima
Edited By: Antima Pal
'देश के बारे में बताना गुनाह है?', द बंगाल फाइल्स को लेकर विवेक अग्निहोत्री ने ममता बनर्जी से ऐसा क्या कहा; वायरल हुआ वीडियो
Courtesy: social media

Vivek Agnihotri on The Bengal Files Controversy: फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने अपनी आगामी फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से खास अपील की है. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने फिल्म के परफॉर्मेंस को लेकर सिनेमाघर मालिकों की चिंताओं और उन पर पड़ रहे राजनीतिक दबाव का खुलासा किया. विवेक ने साफ किया कि उनकी फिल्म किसी समुदाय के खिलाफ नहीं है, बल्कि यह उन लोगों के खिलाफ है, जिन्होंने मानवता के खिलाफ अपराध किए.

वीडियो में विवेक ने कहा, 'भारत वह देश है, जो सबसे लंबे समय तक गुलाम रहा और दबाया गया. 1200 साल तक हमारी संस्कृति, धर्म, पहचान, साहित्य, कला को नष्ट किया गया. इसमें बंगाल का एक दर्दनाक अध्याय है, जहां डायरेक्ट एक्शन डे और नोआखाली जैसी घटनाओं में हिंदू नरसंहार हुआ. अगर ये घटनाएं न हुई होतीं, तो शायद भारत का बंटवारा न होता. लेकिन इन सबको भुला दिया गया या छिपा लिया गया.'

विवेक ने ममता बनर्जी से अनुरोध किया कि वे 'द बंगाल फाइल्स' को पश्चिम बंगाल में रिलीज होने दें, ताकि लोग इतिहास के इस हिस्से को समझ सकें. उन्होंने जोर देकर कहा कि यह फिल्म सच्चाई को सामने लाने का प्रयास है, न कि किसी को ठेस पहुंचाने का. सिनेमाघर मालिकों को डर है कि फिल्म के परफॉर्मेंस पर रोक लग सकती है, जिसके चलते वे दबाव में हैं.

'द बंगाल फाइल्स' विवेक अग्निहोत्री की एक और साहसिक फिल्म होने की उम्मीद है, जो इतिहास के उन पन्नों को खोलने का दावा करती है, जिन्हें दबा दिया गया था. विवेक की यह अपील अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है.