‘पायर' का इंटरनेशनल धमाका, किन 3 बड़े शहरों में होगी ग्रेंड स्क्रीनिंग


Princy Sharma
2025/09/02 10:07:01 IST

पायर

    निर्देशक विनोद कापड़ी की फिल्म ‘पायर’ अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का नाम रोशन कर रही है. यह फिल्म न सिर्फ अवॉर्ड जीत रही है, बल्कि अमेरिका के प्रमुख शहरों में अपनी तीन भव्य स्क्रीनिंग्स के लिए तैयार है.

Credit: X

अमेरिका में प्रीमियर

    फिल्म 'पायर' का प्रीमियर अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी, बॉस्टन और शिकागो जैसे बड़े शहरों में सितंबर महीने में होगा.

Credit: X

समापन फिल्म

    7 सितंबर को 'पायर' वॉशिंगटन डीसी साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल का क्लोजिंग फिल्म होगी, जो किसी भी फिल्म के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जाती है.

Credit: X

बोस्टन में प्रदर्शन

    इंडिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ बोस्टन में 14 सितंबर को 'पायर' को समापन फिल्म के तौर पर दिखाया जाएगा.

Credit: X

शिकागो

    वहीं, 21 सितंबर को 16वें शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में भी 'पायर' को प्रदर्शित किया जाएगा.

Credit: X

3 अमेरिकी फिल्म फेस्टिवल

    'पायर' पहली भारतीय फिल्म बन गई है जिसे एक ही महीने में अमेरिका के तीन बड़े फिल्म फेस्टिवलों में दिखाया जा रहा है.

Credit: Pinterest

सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का खिताब

    जुलाई 2025 में, 'पायर' फिल्म ने जर्मनी के इंडियन फिल्म फेस्टिवल स्टटगार्ट में 'जर्मन स्टार ऑफ इंडिया' अवॉर्ड अपने नाम किया.

Credit: Pinterest

स्पेन और ब्रिटेन में छाई 'पायर'

    फिल्म को स्पेन और ब्रिटेन में चार अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड मिल चुके हैं, जिनमें तीन ऑडियंस चॉइस बेस्ट फिल्म अवॉर्ड शामिल हैं.

Credit: Pinterest

क्या है कहानी?

    फिल्म की कहानी एक वृद्ध दंपती पदम और तुलसी की है, जो एक वीरान गांव में रहते हैं और जीवन के अंतिम पड़ाव पर अकेलेपन और उम्मीद के बीच झूलते हैं.

Credit: Pinterest

बेमिसाल परफॉर्मेंस

    'पायर' में गैर-पेशेवर पहाड़ी कलाकारों ने काम किया है, जिन्होंने फिल्म को प्राकृतिक अभिनय और सच्ची संवेदनाओं से भर दिया है.

Credit: Pinterest
More Stories