menu-icon
India Daily

The Bengal Files: 'यहां दो संविधान चलते हैं, एक हिंदुओं का, एक मुसलमानों का...', दर्शकों को झकझोर कर रख देगी 'द बंगाल फाइल्स', देखें ट्रेलर

आखिरकार विवेक अग्निहोत्री की अपकमिंग फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' का ट्रेलर सामने आ गया है. यह फिल्म पश्चिम बंगाल के हिंसक राजनीतिक इतिहास को दिखाती है. यह फिल्म सच्ची घटनाओं और गवाहों के बयानों पर आधारित है, जो बंगाल में हुई हिंसा की उन कहानियों को उजागर करती है, जिन्हें मुख्यधारा में ज्यादा चर्चा नहीं मिली. इस ट्रेलर को देखने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े होने तय है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
The Bengal Files trailer
Courtesy: social media

The Bengal Files Trailer: फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' का धमाकेदार ट्रेलर सामने आ गया है. विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित यह फिल्म पश्चिम बंगाल के हिंसक राजनीतिक इतिहास को दिखाती है. यह फिल्म सच्ची घटनाओं और गवाहों के बयानों पर आधारित है, जो बंगाल में हुई हिंसा की उन कहानियों का खुलासा करती है, जिन्हें कभी ज्यादा चर्चा नहीं मिली है. इस ट्रेलर को देखने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े होने तय है.

ट्रेलर में एक दमदार सीन है, जहां एक आवाज कहती है, 'ये पश्चिम बंगाल है, यहां दो संविधान चलते हैं, एक हिंदुओं का, एक मुसलमानों का.' यह डायलॉग बंगाल के सामाजिक और राजनीतिक तनाव को उजागर करता है. ट्रेलर में एक और किरदार कहता है, 'बंगाल सिर्फ जमीन का टुकड़ा नहीं, भारत का लाइटहाउस है.' यह फिल्म सांप्रदायिक तनाव, राजनीतिक खेल और ऐतिहासिक स्मृतियों को गहराई से दर्शाती है. 

'द बंगाल फाइल्स' विवेक अग्निहोत्री की 'फाइल्स' त्रयी का हिस्सा है, जिसमें 'द कश्मीर फाइल्स' और 'द ताशकंद फाइल्स' शामिल हैं. फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार और सिमरत कौर जैसे कलाकार हैं. ट्रेलर में विस्फोट, खूनखराबा और भावनात्मक दृश्यों के साथ 1946 के डायरेक्ट एक्शन डे की भयावहता को दिखाया गया है. एक जलती हुई दुर्गा मां की मूर्ति का दृश्य फिल्म की गहरी और परेशान करने वाली कहानी को और प्रभावशाली बनाता है.

5 सितंबर, 2025 को रिलीज होगी 'द बंगाल फाइल्स'

विवेक अग्निहोत्री ने कहा, 'यह फिल्म एक चेतावनी है कि हम बंगाल को दूसरा कश्मीर नहीं बनने देंगे.' पल्लवी जोशी ने इसे सच्चाई को सामने लाने का प्रयास बताया. मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि यह फिल्म दर्शकों को झकझोर देगी. फिल्म का निर्माण विवेक, अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी ने किया है और यह 5 सितंबर, 2025 को रिलीज होगी.