Rajinikanth 50 Year: सुपरस्टार रजनीकांत ने भारतीय सिनेमा में 50 शानदार साल पूरे कर लिए हैं और इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें दिल से बधाई दी है. पीएम मोदी ने रजनीकांत की तारीफ करते हुए उनके सफर को 'बेहतरीन' बताया.
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "थिरु रजनीकांत जी को बधाई, उनके सिनेमाई योगदान ने लाखों लोगों का दिल जीता है. मैं उनके उज्ज्वल भविष्य और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.' इस संदेश का जवाब देते हुए रजनीकांत ने लिखा, 'आपके स्नेह भरे शब्दों और शुभकामनाओं के लिए मैं हृदय से आभारी हूं, जय हिंद.'
सिनेमा में 50 साल पूरे करने पर PM मोदी ने दी रजनीकांत को बधाई
रजनीकांत, जिन्हें साउथ सिनेमा का 'थलाइवा' कहा जाता है, ने 1975 में अपने करियर की शुरुआत की थी. उनकी पहली फिल्म 'अपूर्व रागंगल' से लेकर आज तक, उन्होंने अपनी अनूठी अभिनय शैली और करिश्माई व्यक्तित्व से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है. हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'कुली' बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. इस फिल्म में उनके दमदार अभिनय ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनकी लोकप्रियता समय के साथ और बढ़ रही है.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2025
रजनीकांत ने न केवल तमिल सिनेमा में, बल्कि पूरे भारत और विदेशों में भी अपनी एक खास पहचान बनाई है. उनकी फिल्में जैसे 'बाशा', 'शिवाजी: द बॉस' और 'रोबोट' ने उन्हें हर आयु वर्ग के दर्शकों का चहेता बनाया. उनकी सादगी, मेहनत और दर्शकों के प्रति समर्पण ने उन्हें सिनेमा जगत का एक अनमोल रत्न बना दिया है.
फैंस भी मना रहे जश्न
प्रधानमंत्री का यह संदेश न केवल रजनीकांत के लिए सम्मान की बात है, बल्कि यह भारतीय सिनेमा के लिए भी गर्व का क्षण है. रजनीकांत के प्रशंसक इस खास मौके पर सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं और उनके अगले प्रोजेक्ट्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में रिलीज हुई रजनीकांत की फिल्म 'कुली' बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है.