menu-icon
India Daily

The Bengal Files Teaser: बंगाल के अनकहे सच को उजागर करेगी फिल्म, रोंगटे खड़े कर देगा 'द बंगाल फाइल्स' का टीजर

'द बंगाल फाइल्स' का टीजर दर्शकों को बंगाल के इतिहास और वर्तमान के मुश्किल पहलुओं की एक झलक देता है. टीजर में सांप्रदायिक राजनीति, सामाजिक तनाव और स्वतंत्रता के असली अर्थ पर सवाल उठाए गए हैं. एक किरदार पूछता है, 'आजादी के 80 साल बाद भी क्या हम सचमुच आजाद हैं?'

auth-image
Edited By: Antima Pal
The Bengal Files Teaser
Courtesy: social media

The Bengal Files Teaser: 'द कश्मीर फाइल्स' और 'द ताशकंद फाइल्स' जैसी चर्चित फिल्मों के बाद निर्देशक विवेक अग्निहोत्री एक बार फिर दर्शकों के लिए एक नई और साहसिक कहानी लेकर आ रहे हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' का टीजर 12 जून 2025 को रिलीज हुआ, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. यह फिल्म बंगाल के राजनीतिक और सांस्कृतिक इतिहास की गहराई में उतरती है और अनकही कहानियों को सामने लाने का वादा करती है. फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. आइए जानते हैं इस टीजर और फिल्म के बारे में...

टीजर में क्या है खास?

'द बंगाल फाइल्स' का टीजर दर्शकों को बंगाल के इतिहास और वर्तमान के मुश्किल पहलुओं की एक झलक देता है. टीजर में सांप्रदायिक राजनीति, सामाजिक तनाव और स्वतंत्रता के असली अर्थ पर सवाल उठाए गए हैं. एक किरदार पूछता है, 'आजादी के 80 साल बाद भी क्या हम सचमुच आजाद हैं?' यह डायलॉग दर्शकों के मन में कई सवाल छोड़ता है. टीजर में बंगाल की सड़कों, गलियों और ऐतिहासिक स्थानों की तस्वीरें दिखाई गई हैं, जो कहानी को गंभीर और प्रभावशाली बनाती हैं. विवेक अग्निहोत्री ने अपने खास अंदाज में इतिहास और वर्तमान को जोड़ा है.

क्या है फिल्म की कहानी?

'द बंगाल फाइल्स' बंगाल के सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक परिदृश्य पर आधारित है. फिल्म में उन अनकही कहानियों को सामने लाने की कोशिश की गई है, जो बंगाल के इतिहास में दबा दी गईं. विवेक अग्निहोत्री ने दावा किया है कि यह फिल्म न केवल तथ्यों को उजागर करेगी, बल्कि दर्शकों को सोचने पर मजबूर भी करेगी. टीजर में दिखाए गए दृश्य हिंसा, विरोध और सामाजिक बदलाव के संकेत देते हैं, जो फिल्म की गंभीरता को दर्शाते हैं.

विवेक अग्निहोत्री का विजन

विवेक अग्निहोत्री ने अपनी पिछली फिल्मों की तरह इस बार भी एक संवेदनशील मुद्दे को चुना है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'द बंगाल फाइल्स सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि सच को सामने लाने की एक कोशिश है.' उनकी पत्नी और अभिनेत्री पल्लवी जोशी इस फिल्म में भी अहम भूमिका में नजर आएंगी. कास्ट में अन्य बड़े नामों की घोषणा जल्द होने की उम्मीद है.

दर्शकों का रिएक्शन

टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर #TheBengalFiles ट्रेंड करने लगा. फैंस इसे विवेक की अब तक की सबसे साहसिक फिल्म बता रहे हैं. कुछ लोग इसे बंगाल की सच्चाई दिखाने वाला कदम मान रहे हैं, तो कुछ ने इसे विवादास्पद बताया. अब देखना होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है.