फ्लाइट में बैठने से डरा देंगी विमान दुर्घटना पर बनी ये भयानक फिल्में


Babli Rautela
2025/06/12 15:19:22 IST

फाइनल डेस्टिनेशन (2000)

    ‘फाइनल डेस्टिनेशन’ में एलेक्स को विमान दुर्घटना का पूर्वाभास होता है. उसकी चेतावनी के बाद कुछ छात्र विमान से उतर जाते हैं, लेकिन विस्फोट उनकी आशंकाओं को सच साबित करता है.

Credit: Social Media

नॉन-स्टॉप (2014)

    लियाम नीसन अभिनीत ‘नॉन-स्टॉप’ में एक एयर मार्शल को हर 20 मिनट में हत्या की धमकी मिलती है. यह एक्शन थ्रिलर उड़ान को खतरनाक बनाता है.

कार्यकारी निर्णय (1996)

    ‘एग्जीक्यूटिव डिसीजन’ में कर्ट रसेल एक आतंकवादी अपहरण से जूझते हैं. 400 यात्रियों वाला विमान खतरे में पड़ता है, जो दर्शकों को दहशत में डालता है.

Credit: Social Media

कास्ट अवे (2000)

    ‘कास्ट अवे’ में एक तूफान के कारण विमान प्रशांत महासागर में दुर्घटनाग्रस्त होता है. जीवित बचे व्यक्ति की निर्जन द्वीप पर संघर्ष की कहानी दिल दहलाती है.

Credit: Social Media

जिंदा (1993)

    ‘अलाइव’ वास्तविक घटना पर आधारित है, जहां एक रग्बी टीम का विमान एंडीज पहाड़ों में दुर्घटनाग्रस्त होता है. सर्वाइवल की यह कहानी रोंगटे खड़े कर देती है.

Credit: Social Media

उड़ान (2012)

    ‘फ्लाइट’ में डेनजल वॉशिंगटन एक नशे में धुत पायलट की भूमिका में हैं. उसकी क्रैश लैंडिंग और जांच की कहानी उड़ान के डर को बढ़ाती है.

फियरलेस (1993)

    ‘फियरलेस’ में मैक्स एक विमान दुर्घटना में शांत रहता है, लेकिन उसका अनुभव और मानसिक बदलाव दर्शकों को उड़ान से डराने के लिए काफी है.

Credit: Social Media

यू.एस. मार्शल्स (1998)

    ‘यूएस मार्शल्स’ में एक कैदी परिवहन विमान में गोली चलने से दुर्घटना होती है. फरार कैदी की कहानी उड़ान के जोखिम को उजागर करती है.

Credit: Social Media

विश्व युद्ध जेड (2013)

    ‘वर्ल्ड वॉर जेड’ में ज़ॉम्बी प्रकोप के बीच गेरी की खतरनाक उड़ानें और यात्राएं दर्शकों को हवाई सफर से डराने के लिए काफी हैं.

Credit: Social Media
More Stories