menu-icon
India Daily

Ramayana Film: रामायण में सूपर्णखा के लिए रकुल प्रीत सिंह से पहले प्रियंका चोपड़ा थीं पहली पसंद, एक्ट्रेस ने इस वजह से ठुकराया था रोल

फिल्म 'रामायण' को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं. इस फिल्म में सूपर्णखा के किरदार को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. खबरों के मुताबिक इस रोल के लिए प्रियंका चोपड़ा निर्माताओं की पहली पसंद थीं. हालांकि शेड्यूलिंग की समस्याओं के कारण बात नहीं बन सकी और आखिरकार यह किरदार रकुल प्रीत सिंह को मिला.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Ramayana Film
Courtesy: social media

Ramayana Film: रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रामायण' को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं. इस फिल्म में सूपर्णखा के किरदार को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. खबरों के मुताबिक इस रोल के लिए प्रियंका चोपड़ा निर्माताओं की पहली पसंद थीं. हालांकि शेड्यूलिंग की समस्याओं के कारण बात नहीं बन सकी और आखिरकार यह किरदार रकुल प्रीत सिंह को मिला. नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही यह फिल्म दर्शकों के बीच उत्साह का केंद्र बनी हुई है. आइए जानते हैं इस खबर की पूरी कहानी...

प्रियंका चोपड़ा क्यों थीं पहली पसंद?

प्रियंका चोपड़ा, जो बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, को सूपर्णखा के किरदार के लिए चुना गया था. सूपर्णखा, रावण की बहन, रामायण में एक महत्वपूर्ण किरदार है. निर्माताओं का मानना था कि प्रियंका इस रोल को अपनी शानदार अभिनय क्षमता से जीवंत कर सकती हैं. प्रियंका ने पहले भी बाजीराव मस्तानी और मैरी कॉम जैसे प्रोजेक्ट्स में अपनी बहुमुखी प्रतिभा दिखाई है. हालांकि उनकी हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स और अन्य कमिटमेंट्स के कारण शेड्यूलिंग में दिक्कत आई, जिसके चलते यह डील पक्की नहीं हो सकी.

रकुल प्रीत सिंह बनीं सूपर्णखा

जब प्रियंका के साथ बात नहीं बनी, तो निर्माताओं ने रकुल प्रीत सिंह को इस किरदार के लिए चुना. रकुल, जो दे दे प्यार दे और थैंक गॉड जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, इस रोल के लिए उत्साहित हैं. सूत्रों के अनुसार, रकुल ने सूपर्णखा के किरदार को गहराई से समझने के लिए खास तैयारी शुरू कर दी है. यह किरदार उनके लिए एक नई चुनौती होगा, क्योंकि सूपर्णखा का चरित्र नकारात्मक लेकिन भावनात्मक रूप से मुश्किल है.

रामायण की स्टार कास्ट और अपडेट

रामायण में रणबीर कपूर भगवान राम, साई पल्लवी सीता और यश रावण की भूमिका में हैं. फिल्म को दो हिस्सों में रिलीज करने की योजना है, जिसमें पहला हिस्सा 2026 में रिलीज हो सकता है. इसका भव्य सेट और वीएफएक्स दर्शकों को रामायण की कहानी को नए अंदाज में पेश करेगा. प्रियंका के इस प्रोजेक्ट से बाहर होने की खबर ने फैंस को निराश किया, लेकिन रकुल की कास्टिंग ने उत्साह बनाए रखा है. अब देखना होगा कि रकुल इस किरदार को कैसे निभाती हैं.