Thamma Song: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'थामा' का पहला गाना 'तुम मेरे न हुए' रिलीज हो गया है, और यह इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. यूनिवर्सल म्यूजिक इंडिया ने हाल ही में इस गाने को रिलीज किया, जिसमें रश्मिका मंदाना अपनी शानदार डांस मूव्स और आयुष्मान के साथ जबरदस्त केमिस्ट्री से सबका ध्यान खींच रही हैं.
रश्मिका मंदाना ने किलर मूव्स से लगाई आग
गाना शुरू होते ही स्क्रीन पर 'बॉर्न इन डार्कनेस' का टेक्स्ट दिखता है और रश्मिका बेहद आत्मविश्वास के साथ स्टेज पर कदम रखती हैं. उनकी आंखें मानो कहानी कह रही हों. इसके बाद 'सम लव स्टोरीज ब्लीड फॉरएवर' का टेक्स्ट स्क्रीन पर उभरता है, जो गाने के इमोशनल और ड्रामेटिक वाइब को दर्शाता है. रश्मिका का डांस परफॉर्मेंस इस गाने का हाईलाइट है, जिसमें उनकी एनर्जी और ग्रेस कमाल का मिश्रण देखने को मिलता है.
'थामा' के इस गाने को संगीतकार जोड़ी सचिन-जिगर ने कंपोज किया है, जबकि इसके बोल मशहूर गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं. यह गाना फिल्म की लव स्टोरी को हॉरर-कॉमेडी के बैकड्रॉप में खूबसूरती से पेश करता है. आयुष्मान और रश्मिका की जोड़ी स्क्रीन पर जादू बिखेरती नजर आ रही है और फैंस उनकी केमिस्ट्री की तारीफ करते नहीं थक रहे.
आयुष्मान खुराना के साथ किया रोमांस
सोशल मीडिया पर गाने को लेकर जबरदस्त buzz देखने को मिल रहा है. फैंस रश्मिका के डांस मूव्स और आयुष्मान के साथ उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री को खूब सराह रहे हैं. 'थामा' डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार की एक अनोखी पेशकश है, जो हॉरर और कॉमेडी का शानदार तड़का लगाने का वादा करती है. यह गाना न सिर्फ म्यूजिक लवर्स के लिए एक ट्रीट है, बल्कि फिल्म के लिए उत्साह भी बढ़ा रहा है. इस गाने में फैंस को रश्मिका का नया अंदाज देखने को मिला है. अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिर फिल्म फैंस के दिलों में खरी उतर पाती है या नहीं.