menu-icon
India Daily

Awarapan 2: शुरू हुई इमरान हाशमी की 'आवारापन 2' की शूटिंग, मेकर्स ने शेयर की सेट से पहली तस्वीर

इमरान हाशमी ने अपनी सबसे चर्चित फिल्मों में से एक 'अवारापन 2' की शूटिंग शुरू कर दी है. इस अपकमिंग सीक्वल का निर्देशन नितिन कक्कड़ कर रहे हैं और इसे विशेश फिल्म्स द्वारा निर्मित किया जा रहा है. फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल बैंकॉक में शुरू हो चुका है और निर्माताओं ने इंस्टाग्राम पर सेट से पहली तस्वीर शेयर कर फैंस का उत्साह बढ़ा दिया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Awarapan 2
Courtesy: social media

Awarapan 2: बॉलीवुड के दमदार अभिनेता इमरान हाशमी ने अपनी सबसे चर्चित फिल्मों में से एक 'अवारापन 2' की शूटिंग शुरू कर दी है. इस अपकमिंग सीक्वल का निर्देशन नितिन कक्कड़ कर रहे हैं और इसे विशेश फिल्म्स द्वारा निर्मित किया जा रहा है. फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल बैंकॉक में शुरू हो चुका है और निर्माताओं ने इंस्टाग्राम पर सेट से पहली तस्वीर शेयर कर फैंस का उत्साह बढ़ा दिया है.

विशेश फिल्म्स ने मुहूर्त क्लैप की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'तेरा मेरा रिश्ता पुराना ब्रो @emraanhashmi…'यह कैप्शन फैंस के लिए नॉस्टैल्जिया का तड़का लेकर आया, क्योंकि यह 2007 में रिलीज हुई पहली फिल्म 'अवारापन' की याद दिलाता है. पहली फिल्म, जिसका निर्देशन मोहित सूरी ने किया था, बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई थी. लेकिन समय के साथ जैसे-जैसे लोगों ने इसे देखा, फिल्म ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई और आज यह एक कल्ट क्लासिक बन चुकी है. इमरान हाशमी के किरदार शिवम की इमोशनल गहराई ने दर्शकों को गहरे तक छुआ था.

शुरू हुई इमरान हाशमी की 'आवारापन 2' की शूटिंग

'अवारापन 2' में इमरान हाशमी एक बार फिर शिवम के किरदार में नजर आएंगे और इस बार उनके साथ लीड रोल में होंगी अभिनेत्री दिशा पाटनी. यह नई जोड़ी दर्शकों के लिए एक ताजगी भरा अनुभव लेकर आएगी. फिल्म की कहानी और किरदारों के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन फैंस इस सीक्वल को लेकर बेहद उत्साहित हैं.

'अवारापन' की कहानी एक गैंगस्टर की जिंदगी, प्यार और बलिदान के इर्द-गिर्द घूमती थी और इस सीक्वल से भी फैंस को ऐसी ही इमोशनल और एक्शन से भरपूर कहानी की उम्मीद है. बैंकॉक की खूबसूरत लोकेशन्स इस फिल्म को और भी आकर्षक बनाने वाली हैं. इमरान के फैंस सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं और इस फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 'अवारापन 2' निश्चित रूप से 2025 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक होगी.