menu-icon
India Daily

Thamma Budget: रिलीज से पहले ही 'स्त्री 2' को 'थामा' ने कैसे पछाड़ा? मेकर्स ने बहाया खूब पैसा! यहां जानें

Thamma Budget: बॉलीवुड में हॉरर-कॉमेडी का जलवा इन दिनों जोरों पर है. मैडॉक फिल्म्स का हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स अब एक नया रिकॉर्ड बनाने जा रहा है. आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्म 'थामा' रिलीज से पहले ही इस यूनिवर्स की सबसे ज्यादा बजट वाली मूवी बन चुकी है.

antima
Edited By: Antima Pal
Thamma Budget: रिलीज से पहले ही 'स्त्री 2' को 'थामा' ने कैसे पछाड़ा? मेकर्स ने बहाया खूब पैसा! यहां जानें
Courtesy: social media

Thamma Budget: बॉलीवुड में हॉरर-कॉमेडी का जलवा इन दिनों जोरों पर है. मैडॉक फिल्म्स का हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स अब एक नया रिकॉर्ड बनाने जा रहा है. आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्म 'थामा' रिलीज से पहले ही इस यूनिवर्स की सबसे ज्यादा बजट वाली मूवी बन चुकी है. सूत्रों के मुताबिक इस फिल्म पर करीब 145 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं, जो 'स्त्री 2' के 125 करोड़ के बजट से पूरे 20 करोड़ ज्यादा है. दिवाली के मौके पर 21 अक्टूबर को रिलीज होने वाली यह फिल्म दर्शकों के बीच पहले से ही तहलका मचा रही है.

निर्माता दिनेश विजान ने इस प्रोजेक्ट पर बड़ा दांव लगाया है. वे मानते हैं कि आयुष्मान की कॉमिक टाइमिंग और रश्मिका की साउथ इंडियन अपील मिलकर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी. एक रिपोर्ट में बताया गया कि 'स्त्री 2' ने प्रिंट, पब्लिसिटी सब मिलाकर 125 करोड़ का खर्च किया था, लेकिन 'थामा' ने उसे आसानी से पछाड़ दिया. दिनेश विजान का कहना है कि वे कंटेंट के दम पर चलते हैं. इस वजह से उन्होंने स्टार कास्ट और प्रोडक्शन पर कोई कसर नहीं छोड़ी.

रिलीज से पहले ही 'स्त्री 2' को 'थामा' ने कैसे पछाड़ा?

अब उम्मीद है कि ओपनिंग डे पर ही फिल्म 16-22 करोड़ कमा लेगी. एडवांस बुकिंग में पहले ही 5 करोड़ का कलेक्शन हो चुका है. 'थामा' की कहानी एक अनोखे रोमांटिक हॉरर पर बेस्ड है. आयुष्मान खुराना इसमें अलोक गोयल का रोल निभा रहे हैं, जो एक आम लड़का है लेकिन सुपरनैचुरल दुनिया में फंस जाता है. रश्मिका मंदाना तड़का के किरदार में हैं, जो एक रहस्यमयी लड़की है. दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री पहली बार दिखेगी, जो फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज है. विलेन का रोल नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने संभाला है, जो यक्षसं नाम के वैम्पायर बने हैं. परेश रावल सपोर्टिंग रोल में हंसी के ठहाके लगवाएंगे.

मेकर्स ने बहाया खूब पैसा! 

स्पेशल अपीयरेंस में मलाइका अरोड़ा और नोरा फतेही के आइटम सॉन्ग्स फिल्म को और चमक देंगे. वरुण धवन भी 'भेड़िया' से अपना कैमियो दोहराएंगे. डायरेक्टर आदित्य सरपोटदार ने इसे 'मिस्टिकल वर्ल्ड' में सेट किया है, जहां प्राचीन शक्तियां और प्यार की जंग चल रही है. फिल्म का टीजर और ट्रेलर रिलीज होते ही वायरल हो गए. 'पॉइजन बेबी' और 'तुम मेरे ना हुए' जैसे गाने पहले से ही ब्लॉकबस्टर हैं.