menu-icon
India Daily

Kantara Chapter 1 Box Office Collection: ऋषभ शेट्टी की बन गई 'दिवाली', 'कांतारा चैप्टर 1' ने धड़ाधड़ कमाई कर पार किया 700 करोड़ का आंकड़ा

Kantara Chapter 1 Box Office Collection: फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' ने रिलीज के मात्र 14 दिनों के अंदर दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर सनसनी मचा दी है. 2022 की सुपरहिट फिल्म 'कांतारा' का यह प्रीक्वल 2 अक्टूबर को होमबले फिल्म्स के बैनर तले रिलीज हुआ और तब से दर्शकों का दिल जीत रहा है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Kantara Chapter 1
Courtesy: x

Kantara Chapter 1 Box Office Collection: ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' ने रिलीज के मात्र 14 दिनों के अंदर दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर सनसनी मचा दी है. 2022 की सुपरहिट फिल्म 'कांतारा' का यह प्रीक्वल 2 अक्टूबर को होमबले फिल्म्स के बैनर तले रिलीज हुआ और तब से दर्शकों का दिल जीत रहा है.

अपनी शानदार कहानी, दमदार अभिनय और आकर्षक दृश्यों के साथ यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर खींच रही है. होमबले फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म की इस ऐतिहासिक सफलता की घोषणा करते हुए कहा, 'बॉक्स ऑफिस पर एक दैवीय तूफान' 'कांतारा चैप्टर 1' ने 2 हफ्तों में दुनियाभर में 717.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

'कांतारा चैप्टर 1' प्राचीन कर्नाटक की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जहां कदंब वंश के शासनकाल में कांतारा के जंगलों में रहने वाली आदिवासी जनजातियों और एक क्रूर राजा के बीच टकराव की कहानी दिखाई गई है. यह फिल्म न केवल अपनी गहन कहानी के लिए बल्कि अपने शानदार दृश्यों और भावनात्मक गहराई के लिए भी प्रशंसा बटोर रही है. 

'कांतारा चैप्टर 1' ने धड़ाधड़ कमाई कर पार किया 700 करोड़ का आंकड़ा

फिल्म में ऋषभ शेट्टी ने न केवल मुख्य भूमिका निभाई है, बल्कि उन्होंने इसका लेखन और निर्देशन भी किया है. उनके साथ सप्तमी गौड़ा, गुलशन देवैया, रुक्मिणी वसंत, जयराम, पी डी सतीश चंद्र और प्रकाश थुमिनाड जैसे कलाकारों ने शानदार अभिनय किया है. विजय किरागंडुर द्वारा निर्मित इस फिल्म की सिनेमैटोग्राफी अरविंद एस कश्यप ने की है, जबकि संगीत बी अजनीश लोक्नाथ का है, जिन्होंने मूल 'कांतारा' में भी अपनी प्रतिभा दिखाई थी.

भारत में कर ली लगभग 500 करोड़ रुपये की कमाई

'कांतारा चैप्टर 1' ने भारत में लगभग 500 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और वैश्विक स्तर पर यह 717.50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. दशहरे पर रिलीज के बाद से यह फिल्म लगातार दर्शकों को आकर्षित कर रही है. कन्नड़ के अलावा हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषाओं में भी इसे खूब पसंद किया जा रहा है.

फिल्म 2025 की सबसे बड़ी हिट्स में से एक

'कांतारा चैप्टर 1' भारतीय सिनेमा के लिए एक मील का पत्थर साबित हो रही है. दर्शकों की भीड़ और समीक्षकों की तारीफों के बीच यह फिल्म 2025 की सबसे बड़ी हिट्स में से एक बन गई है. अगर आपने अभी तक 'कांतारा चैप्टर 1' नहीं देखी, तो इस दीपावली अपने परिवार के साथ सिनेमाघरों में इस शानदार फिल्म का आनंद जरूर लें.