menu-icon
India Daily

बॉक्स ऑफिस पर 'थामा' ने बिठाई धाक! आयुष्मान की हॉरर कॉमेडी ने सलमान खान की 'सिकंदर' को छोड़ा पीछे

तीसरे वीकेंड पर 'थामा' ने फिर से साबित कर दिया कि क्वालिटी कंटेंट लंबे समय तक चलता है. पहले दो दिनों की तुलना में संडे को कलेक्शन में अच्छी बढ़ोतरी देखी गई. फिल्म का ओवरऑल ग्राफ स्थिर रहा, खासकर टियर-2 और टियर-3 शहरों में. दर्शक हॉरर के डरावने ट्विस्ट और कॉमेडी के हंसी-मजाक से प्रभावित हो रहे हैं.

antima
Edited By: Antima Pal
thamma box Office collection
Courtesy: x

दिवाली के धमाकेदार रिलीज 'थामा' ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक बिठा ली है. आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की यह हॉरर कॉमेडी फिल्म अब तीसरे वीक में भी दर्शकों को थिएटर्स खींच रही है. 21 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने 20वें दिन यानी तीसरे संडे को शानदार कमाई की. 

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 20वें दिन फिल्म ने करीब 1.65 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. इसी के साथ 'थामा' की कुल कमाई अब 131.05 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है. यह आंकड़ा फिल्म के लिए एक बड़ा माइलस्टोन है, जो मध्यम बजट वाली मूवी के लिए जबरदस्त सफलता का संकेत देता है. 

तीसरे संडे का कमाल

निर्देशक आदित्य सारपोतदार ने मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की परंपरा को बखूबी निभाया है, जो 'स्त्री', 'भेड़िया' जैसी फिल्मों की तरह सफल हो रही है.

सलमान की 'सिकंदर' का गुरूर तोड़ा!

'थामा' की सफलता ने बॉलीवुड के भाई सलमान खान की आगामी फिल्म 'सिकंदर' के प्रति उत्साह पर पानी फेर दिया. ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि 'थामा' ने तीसरे संडे पर 'सिकंदर' के संभावित ओपनिंग डे कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया. जहां 'सिकंदर' को 25-30 करोड़ की ओपनिंग की उम्मीद थी, वहीं 'थामा' ने लंबे रन में साबित कर दिया कि स्टोरी और परफॉर्मेंस ही असली हीरो हैं.सलमान फैंस भले ही नाराज हों, लेकिन आंकड़े झूठ नहीं बोलते. 

'थामा' ने दिखाया कि हॉरर-कॉमेडी जॉनर अभी भी दर्शकों की पहली पसंद है. 'थामा' में आयुष्मान का किरदार एक आम आदमी का है, जो भूत-प्रेतों की दुनिया में फंस जाता है. रश्मिका ने रोमांटिक लीड के रूप में जान फूंकी, जबकि नावाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल ने सपोर्टिंग रोल्स में कमाल कर दिया. फिल्म का म्यूजिक और वीएफएक्स भी तारीफ बटोर रहे हैं. वर्ल्डवाइड कलेक्शन 160 करोड़ के करीब पहुंच चुका है, जिसमें ओवरसीज से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. 

'थामा'  130 करोड़ के क्लब में एंट्री के बाद यह सुपरहिट साबित हो चुकी है.आयुष्मान के लिए यह एक और हिट है, जो उनकी सोशल मैसेज वाली फिल्मों की लाइन को मजबूत करता है.