menu-icon
India Daily

एनिमल के बाद फिर धमाका करने को तैयार हैं बॉबी देओल, अली अब्बास जफर की फिल्म में दिखेगा नया अंदाज

‘एनिमल’ और ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से चर्चा में आए बॉबी देओल अब यशराज फिल्म्स (YRF) की नई एक्शन रोमांटिक फिल्म में ग्रे शेड वाले किरदार में दिखाई देंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग 2026 की पहली तिमाही में यूके में शुरू होगी.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Bobby Deol -India Daily
Courtesy: Social media

मुंबई: बॉबी देओल का करियर पिछले कुछ सालों में एक शानदार कमबैक का उदाहरण बन गया है. ‘एनिमल’ में उनके मौन लेकिन हिंसक किरदार ने दर्शकों को झकझोर दिया, और इसके बाद से वह ग्रे शेड वाले और जटिल किरदारों के लिए निर्माताओं की पहली पसंद बन गए हैं. अब खबर है कि वह एक बार फिर दर्शकों को चौंकाने के लिए तैयार हैं. इस बार यशराज फिल्म्स के बैनर तले, अली अब्बास जफर की निर्देशन में बनने वाली एक्शन रोमांटिक फिल्म में.

मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, बॉबी देओल इस फिल्म में एक ऐसा किरदार निभा रहे हैं जो ग्रे शेड्स में रंगा हुआ है. सूत्रों के अनुसार, 'उन्हें खलनायक कहना गलत होगा. उनका किरदार फिल्म में एक शक्तिशाली और अधिकारिक इंसान का है, जिसके भीतर कई परतें छिपी हैं. जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, उनके किरदार की ग्रे टोन सामने आती हैं, जो नायक के साथ उनके संबंधों को गहराई से प्रभावित करती हैं.'

अली अब्बास जफर और आदित्य चोपड़ा की पांचवीं जोड़ी

यह फिल्म निर्देशक अली अब्बास जफर और यशराज फिल्म्स के हेड आदित्य चोपड़ा के बीच पांचवीं साझेदारी होगी. इससे पहले दोनों ने मेरे ब्रदर की दुल्हन, गुंडे, सुल्तान और टाइगर ज़िंदा है जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में साथ दी हैं. इस बार दोनों मिलकर एक ऐसी फिल्म बना रहे हैं जो एक्शन और इमोशन के बीच एक नया संतुलन पेश करेगी. फिल्म में ड्रामा, रोमांस और एक्शन के साथ-साथ किरदारों की गहराई पर भी खास ध्यान दिया गया है.

अहान पांडे और शरवरी वाघ की नई जोड़ी

फिल्म में यशराज फिल्म्स के प्रोटेजे अहान पांडे और शरवरी वाघ मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह दोनों पहली बार साथ स्क्रीन साझा करेंगे. अहान, जो हाल ही में यशराज के टैलेंट विंग से जुड़े हैं, के लिए यह एक बड़ा लॉन्च माना जा रहा है. वहीं, शरवरी वाघ ने पहले ‘बंटी और बबली 2’ और ‘मुंझा’ जैसी फिल्मों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी.

सूत्रों के मुताबिक, फिल्म की कहानी में इन दोनों के बीच एक इमोशनल लव ट्रैक होगा, जिसके चारों ओर बॉबी देओल का किरदार केंद्र में रहेगा.

बॉबी देओल को मिलेगा ‘फैन मोमेंट’

रिपोर्ट के अनुसार, अली अब्बास जफर बॉबी देओल को एक 'फैन-सर्विस मोमेंट' देने की तैयारी में हैं. सूत्र ने बताया, 'यह किरदार ऐसा होगा जो बॉबी देओल की नई पहचान को और मजबूत करेगा. इसमें उनका क्रूर, परतदार और अप्रत्याशित पक्ष सामने आएगा, जो दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखा. निर्देशक चाहते हैं कि यह किरदार बॉबी के करियर का एक माइलस्टोन बन जाए.'