menu-icon
India Daily

Thama: रोमांच, डर और प्यार का लगेगा तड़का, 'स्त्री 2' को पूरा हुआ एक साल तो मेकर्स ने किया 'थामा' का ऐलान

भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मैडॉक फिल्म्स ने अपनी सुपरहिट फिल्म 'स्त्री 2' की पहली वर्षगांठ धूमधाम से मनाई. इस खास मौके पर निर्माताओं ने अपने अगले बड़े प्रोजेक्ट 'थामा' का ऐलान किया, जो मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे दमदार कलाकार नजर आएंगे.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Thama
Courtesy: social media

Thama: 15 अगस्त 2025 को भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मैडॉक फिल्म्स ने अपनी सुपरहिट फिल्म 'स्त्री 2' की पहली वर्षगांठ धूमधाम से मनाई. इस खास मौके पर निर्माताओं ने अपने अगले बड़े प्रोजेक्ट 'थामा' का ऐलान किया, जो मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे दमदार कलाकार नजर आएंगे.

'थामा' एक अनोखी हॉरर-लव स्टोरी है, जिसमें रोमांच, डर और प्यार का तड़का होगा. मैडॉक फिल्म्स जो 'स्त्री', 'रूही' और 'भेड़िया' जैसी हिट फिल्मों के लिए जानी जाती है, इस बार दर्शकों के लिए एक नया और रोमांचक अनुभव लेकर आ रही है. फिल्म का टीजर रिलीज होने के साथ ही प्रशंसकों में उत्साह की लहर दौड़ गई है. खास बात यह है कि फिल्म के 'सर्वशक्तिशाली' खलनायक की पहचान जल्द ही सामने आएगी, जिसका ऐलान एक खास दिन पर किया जाएगा.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

आयुष्मान खुराना, जो अपनी अलग-अलग किरदारों के लिए मशहूर हैं, इस फिल्म में एक नए अवतार में दिखेंगे. वहीं रश्मिका मंदाना, जो साउथ और बॉलीवुड दोनों में अपनी छाप छोड़ चुकी हैं, इस हॉरर-रोमांस में दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार हैं. परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे दिग्गज अभिनेताओं की मौजूदगी इस फिल्म को और भी खास बनाती है.

"वो आ रहा है... सर्वशक्तिशाली!"

मैडॉक फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर 'थामा' का एक पोस्टर शेयर किया, जिसमें डरावना और रहस्यमयी माहौल साफ झलक रहा है. पोस्टर के साथ लिखा गया- "वो आ रहा है... सर्वशक्तिशाली!" इस कैप्शन ने प्रशंसकों की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है. 'स्त्री 2' की सफलता के बाद मैडॉक का यह नया प्रोजेक्ट दर्शकों के लिए एक और मनोरंजक अनुभव होने का वादा करता है. फिल्म का निर्देशन और रिलीज डेट अभी घोषित नहीं की गई है, लेकिन खलनायक के खुलासे का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं.