menu-icon
India Daily

Fish Venkat Death: तेलुगु सिनेमा के कॉमेडियन फिश वेंकट का निधन, 53 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Fish Venkat Death: फिश वेंकट, जिनका असली नाम वेंकट राज था, का शुक्रवार, 18 जुलाई 2025 को हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 53 साल के थे और लंबे समय से किडनी से संबंधित गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Fish Venkat Death
Courtesy: Social Media

Fish Venkat Death: तेलुगु सिनेमा के कॉमेडियन और एक्टर फिश वेंकट, जिनका असली नाम वेंकट राज था, का शुक्रवार, 18 जुलाई 2025 को हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 53 साल के थे और लंबे समय से किडनी से संबंधित गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. उनकी मृत्यु ने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ा दी है. फिश वेंकट अपने अनोखे तेलंगाना लहजे और शानदार हास्य टाइमिंग के लिए जाने जाते थे, जिसने उन्हें दर्शकों के दिलों में खास जगह दिलाई.

फिश वेंकट पिछले नौ महीनों से किडनी की गंभीर समस्याओं से जूझ रहे थे. उनकी हालत तब और बिगड़ गई, जब दोनों किडनी पूरी तरह विफल हो गईं. उन्हें हाल ही में हैदराबाद के चंदननगर स्थित पीआरके अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां वे वेंटिलेटर पर थे. डॉक्टरों ने किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी थी, जिसका खर्च ₹50 लाख था. उनकी बेटी श्रावंती ने एक भावुक अपील में इंडस्ट्री और फैंस से आर्थिक मदद मांगी थी. श्रावंती ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, 'पिताजी की हालत बिल्कुल ठीक नहीं है. उनकी हालत बहुत गंभीर है और वे आईसीयू में हैं. उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत है. इसमें कम से कम ₹50 लाख का खर्च आएगा.'

प्रभास की मदद की अफवाह

कुछ समय पहले यह खबर वायरल हुई थी कि सुपरस्टार प्रभास की टीम ने वेंकट के इलाज के लिए ₹50 लाख की आर्थिक मदद की पेशकश की थी. श्रावंती ने बताया था, 'प्रभास के सहायक ने हमें फोन किया और आर्थिक मदद की पेशकश की. उन्होंने हमसे कहा कि जब उनका ट्रांसप्लांट हो जाए तो उन्हें सूचित कर दें ताकि खर्च पूरा हो सके.' 

हालांकि, बाद में परिवार ने सुमन टीवी को साफ किया कि यह कॉल फर्जी थी. एक पारिवारिक सदस्य ने कहा, 'दरअसल, ऐसा कुछ नहीं हुआ था. हम हर कॉल का जवाब दे रहे हैं ताकि देख सकें कि कोई हमारी मदद कर सकता है या नहीं. किसी अनजान व्यक्ति ने हमें प्रभास अन्ना का सहायक बनकर फोन किया. बाद में हमें पता चला कि यह एक फर्जी कॉल थी. उसे तो पता भी नहीं था कि ऐसा कुछ हो रहा है. हमें अभी तक कोई आर्थिक मदद नहीं मिली है.'

फिश वेंकट का फिल्मी सफर

हैदराबाद में जन्मे और पले-बढ़े फिश वेंकट का असली नाम मंगलमपल्ली वेंकटेश था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मछली बेचने के व्यवसाय से की थी, जिसके कारण उन्हें 'फिश वेंकट' का उपनाम मिला. सिनेमा में उनकी शुरुआत स्वर्गीय डायरेक्टर दसारी नारायण राव ने सम्मक्का सरक्का फिल्म से की थी. इसके बाद, वी.वी. विनायक के डायरेक्शन में आदि फिल्म में उनकी डायलॉग डिलीवरी 'थोडा कोट्टु चिन्ना' ने उन्हें रातोंरात मशहूर कर दिया.