menu-icon
India Daily

बिग बॉस की इस कंटेस्टेंट के घर में हुई लूट, लाखों की चोरी कर फरार हुआ नौकर, दर्ज करवाई FIR

Kashish Kapoor: कशिश कपूर ने अपने घरेलू सहायक सचिन कुमार चौधरी के खिलाफ 4 लाख रुपये की चोरी का आरोप लगाते हुए अंबोली पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई है. यह घटना मुंबई के अंधेरी पश्चिम में उनके आवास पर हुई, जिसके बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया. 

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Kashish Kapoor
Courtesy: Social Media

Kashish Kapoor: एक्ट्रेस और बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकी कशिश कपूर ने अपने घरेलू सहायक सचिन कुमार चौधरी के खिलाफ 4 लाख रुपये की चोरी का आरोप लगाते हुए अंबोली पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई है. यह घटना मुंबई के अंधेरी पश्चिम में उनके आवास पर हुई, जिसके बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया. 

कशिश कपूर, जो बिहार के पूर्णिया की रहने वाली हैं, इस समय में न्यू अंबिवली सोसाइटी, वीरा देसाई रोड, अंधेरी पश्चिम में रहती हैं. एक चर्चित एक्ट्रेस और टेलीविजन स्टार, कशिश ने बिग बॉस में अपनी उपस्थिति से दर्शकों का ध्यान खींचा था. उनके घर पर पिछले पांच महीनों से काम कर रहे सचिन कुमार चौधरी पर चोरी का आरोप है. सचिन हर दिन सुबह 11:30 बजे उनके घर आता था, घर के काम पूरे करता और दोपहर 1 बजे तक चला जाता था.

कैसे हुआ चोरी का खुलासा?

कशिश ने अपनी अलमारी के एक दराज में नकदी रखी थी. 6 जुलाई को उन्होंने दराज में 7 लाख रुपये देखे थे. लेकिन 9 जुलाई को, जब वह अपनी मां को पैसे भेजने के लिए दराज खोलने गईं, तो उन्हें केवल 2.5 लाख रुपये ही मिले. 4.5 लाख रुपये गायब थे. उन्होंने पूरी अलमारी की तलाशी ली, लेकिन पैसे का कोई अता-पता नहीं चला. 

कशिश ने तुरंत सचिन से पूछताछ की, जो उस समय उनके घर पर मौजूद था. कशिश ने बताया, 'वह बहुत डरा हुआ लग रहा था,'. जब उन्होंने उसकी जेबें तलाशने की कोशिश की, तो सचिन ने विरोध किया और 50,000 रुपये निकालकर घर के अंदर फेंक दिए, फिर वहां से भाग गया.

जांच में जुटी पुलिस

चोरी की पुष्टि होने के बाद, कशिश ने अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने तुरंत सचिन कुमार चौधरी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 306 (मालिक की संपत्ति की चोरी) के तहत FIR दर्ज की. पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुट गई है और मामले की गहन जांच कर रही है. 

कशिश कपूर एक उभरती हुई एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने कई टेलीविजन शो और बिग बॉस जैसे रियलिटी शो में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. इस घटना ने उनके फैंस को हैरान कर दिया है, और सोशल मीडिया पर उनके समर्थन में कई रिएक्शन सामने आ रही हैं.