menu-icon
India Daily

तारा सुतारिया ने कॉन्सर्ट में एपी ढिल्लों को किया किस? एक्ट्रेस ने वायरल वीडियो को बताया 'फेक' और 'एडिटेड'

तारा सुतारिया इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. वजह है पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों का मुंबई कॉन्सर्ट, जहां तारा स्टेज पर चढ़ीं और दोनों ने साथ में धमाल मचाया. उनके हिट गाने 'थोड़ी सी दारू' पर परफॉर्मेंस के दौरान एपी ने तारा को हग किया और गाल पर किस भी की

antima
Edited By: Antima Pal
तारा सुतारिया ने कॉन्सर्ट में एपी ढिल्लों को किया किस? एक्ट्रेस ने वायरल वीडियो को बताया 'फेक' और 'एडिटेड'
Courtesy: x

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. वजह है पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों का मुंबई कॉन्सर्ट, जहां तारा स्टेज पर चढ़ीं और दोनों ने साथ में धमाल मचाया. उनके हिट गाने 'थोड़ी सी दारू' पर परफॉर्मेंस के दौरान एपी ने तारा को हग किया और गाल पर किस भी की. यह मोमेंट कैमरे में कैद हो गया और वीडियो तेजी से वायरल हो गया. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा हुई तारा के बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया के रिएक्शन की, जो ऑडियंस में बैठे थे.

तारा सुतारिया ने कॉन्सर्ट में एपी ढिल्लों को किया किस?

वीडियो में वीर असहज और नाराज लग रहे थे, जिससे ब्रेकअप और अफेयर की अफवाहें उड़ने लगीं. अब तारा सुतारिया ने इन सारी अफवाहों पर मुंहतोड़ जवाब दिया है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर कॉन्सर्ट का अपना ओरिजिनल वीडियो शेयर किया, जिसमें वे एपी के साथ मस्ती करती और फैंस से मिलती नजर आ रही हैं. कैप्शन में तारा ने लिखा - 'पूरे जोश और गर्व के साथ हम सब साथ हैं. एपी ढिल्लों मेरे फेवरेट हैं. क्या शानदार रात थी! मुंबई, हमारे गाने को इतना प्यार देने के लिए थैंक्यू. उम्मीद है साथ में और म्यूजिक बनाएंगे.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by TARA💫 (@tarasutaria)

फिर पोस्ट के पीएस में तारा ने वायरल वीडियो पर तंज कसा- 'झूठी अफवाहें, चालाकी से की गई एडिटिंग और पैसे देकर चलाए गए पीआर कैंपेन हमें हिला नहीं सकते. आखिर में प्यार और सच्चाई की ही जीत होती है. तो मजाक उन ट्रोल्स पर ही पड़ता है!' तारा की इस पोस्ट से साफ है कि वायरल क्लिप्स एडिटेड हैं और गलत नैरेटिव बनाया गया. वीर पहाड़िया ने भी तारा की पोस्ट पर कमेंट कर सपोर्ट किया. 

वीर पहाड़िया ने भी किया तारा का सपोर्ट

उन्होंने लिखा - 'ये तो कहना ही पड़ा कि मेरा रिएक्शन वाला वीडियो किसी दूसरे गाने के दौरान का है, 'थोड़ी सी दारू' के दौरान नहीं. जोकर!' इससे पता चलता है कि वीर का वो क्लिप अलग टाइम का था, जिसे एडिट कर गलत तरीके से जोड़ा गया. एपी ढिल्लों ने तारा को 'क्वीन' कहा, जबकि दिशा पटानी ने चीयर किया. दरअसल कॉन्सर्ट में तारा और एपी की दोस्ती और प्रोफेशनल बॉन्डिंग को गलत तरीके से पेश किया गया. दोनों 'थोड़ी सी दारू' म्यूजिक वीडियो में साथ काम कर चुके हैं. 

फैंस पहले ही कह रहे थे कि स्टेज पर सिर्फ फ्रेंडली हग और चीक किस था, जो परफॉर्मर्स में कॉमन है. लेकिन कुछ लोगों ने इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया और वीर के रिएक्शन को अलग सॉन्ग से जोड़ दिया. तारा और वीर की जोड़ी 2025 में ही पब्लिक हुई थी. दोनों अक्सर साथ स्पॉट होते हैं और सोशल मीडिया पर प्यार जताते हैं.