मुंबई: 'बिग बॉस 17' की पॉपुलर कंटेस्टेंट ईशा मालवीय अब बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाली हैं. टीवी की दुनिया में 'उड़ारियां' जैसे शोज से फेमस हुई ईशा अब पंजाबी सिनेमा में एंट्री कर रही हैं. उनकी डेब्यू फिल्म 'इश्कां दे लेखे' की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. पंजाबी सिंगर और एक्टर गुरनाम भुल्लर के साथ ईशा की यह रोमांटिक लव स्टोरी फैंस को काफी एक्साइटेड कर रही है.
हाल ही में ईशा और गुरनाम ने सोशल मीडिया पर जॉइंट पोस्ट शेयर की, जिसमें फिल्म की रिलीज डेट बताई गई. फिल्म सिनेमाघरों में 6 मार्च 2025 को आएगी. पोस्ट में दोनों ने मजेदार रील बनाई, जहां गुरनाम का पॉपुलर डायलॉग 'स्मार्ट तो मैं बचपन से ही हूं' पर लिप-सिंक करते नजर आए. कैप्शन में लिखा - 'समझी पगली? समर और जसनीत इन पैरलल यूनिवर्स गेट रेडी फॉर #इश्कांदेलेखे".
फिल्म में ईशा का किरदार जसनीत और गुरनाम का समर है.'इश्कां दे लेखे' एक खूबसूरत लव स्टोरी है, जो इमोशंस और रोमांस से भरपूर होगी. फिल्म को मनवीर बराड़ डायरेक्ट कर रहे हैं, जबकि स्क्रिप्ट जस्सी लोहका ने लिखी है. डायमंड स्टार वर्ल्डवाइड के बैनर तले बनी यह फिल्म पंजाबी ऑडियंस के दिलों को छूने वाली है. ईशा का गुरनाम के साथ फ्रेश जोड़ी फैंस को नया फ्लेवर देगी.
ईशा मालवीय 'बिग बॉस 17 में अपनी बोल्डनेस और ड्रामे की वजह से काफी चर्चा में रहीं। शो के बाद उन्होंने कई म्यूजिक वीडियोज किए, लेकिन अब फिल्मों में कदम रखकर नई शुरुआत कर रही हैं. गुरनाम भुल्लर पंजाबी इंडस्ट्री के बड़े नाम हैं, जिनकी फिल्में और गाने हमेशा हिट होते हैं. दोनों की केमिस्ट्री ट्रेलर और पोस्टर्स में कमाल की लग रही है. फिल्म की शूटिंग पहले ही पूरी हो चुकी है और ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है, जिसमें रोमांटिक सीन और पंजाबी कल्चर की झलक दिखाई गई है.