'धुरंधर' के Fa9la सॉन्ग में अक्षय खन्ना ने क्यों पहना काला कुर्ता?


Antima Pal
2025/12/29 17:44:39 IST

रोल के लिए मिला जबरदस्त रिएक्शन

    अक्षय खन्ना को उनके रोल के लिए जबरदस्त रिएक्शन मिल रहा है.

Credit: x

एक्टिंग, एक्सप्रेशन फैंस को आए पसंद

    फिल्म में उनकी जबरदस्त एक्टिंग, एक्सप्रेशन और एक्शन पसंद किया गया है.

Credit: x

Fa9la सॉन्ग हुआ वायरल

    एक्टर पर फिल्माया Fa9la सॉन्ग सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

Credit: x

काले कुर्ते में ली एंट्री

    इस गाने में अक्षय एक खास किस्म के काले कुर्ते में बलूचों के बीच एंट्री लेते हैं.

Credit: x

अक्षय खन्ना का स्वैग दिखा हटकर

    इस सीन में एक्टर अक्षय खन्ना का स्वैग देखते ही बनता है.

Credit: x

पूरे सीन में क्यों पहनाया गया काला कुर्ता

    लेकिन क्या आप जानते हैं कि पूरे सीन और गाने में अक्षय खन्ना को काला ही कुर्ता क्यों पहनाया?

Credit: x

डिज़ाइनर ने बताई वजह

    कॉस्टयूम डिज़ाइनर ने बताया कि उन्होंने रहमान डकैत को काला कुर्ता पहनाने पर जोर दिया.

Credit: x

एकदम हटकर दिखाने की थी चाह

    उन्हें ये रंग इसलिए पहनाया ताकि वो दूसरों से एकदम अलग लगे.

Credit: x

अलग औरा दिखाना था टारगेट

    उन्हें शेर-ए-बलोच कहा जाता था ऐसे में उनका औरा दूसरे से अलग और शानदार होना चाहिए था.

Credit: x
More Stories