menu-icon
India Daily

कैंसर से एक्टर युवानराज नेथ्रान का 45 साल की उम्र में निधन, आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट देख छलक जाएंगे आंखों से आंसू

Yuvanraj Nethran Dies: एक्टर युवानराज नेथ्रान, जिन्हें प्यार से नेथ्रान के नाम से जाना जाता था, का मंगलवार (3 दिसंबर) को कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह पिछले छह महीनों से कैंसर से जूझ रहे थे. नेथ्रान के परिवार में उनकी पत्नी दीपा मुरुगन और उनकी दो बेटियां अंचना और अबेनेया हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Yuvanraj Nethran Dies
Courtesy: Instagram

Yuvanraj Nethran Dies: जाने माने तमिल टेलीविजन एक्टर युवानराज नेथ्रान, जिन्हें प्यार से नेथ्रान के नाम से जाना जाता था, का मंगलवार (3 दिसंबर) को कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया. बता दें की एक्टर महज 45 साल के थे. उनके निधन की खबर इंटरनेट पर तेजी से फैल गई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों ने शोक व्यक्त करना शुरू कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह पिछले छह महीनों से कैंसर से जूझ रहे थे. नेथ्रान के परिवार में उनकी पत्नी दीपा मुरुगन और उनकी दो बेटियां अंचना और अबेनेया हैं.

युवराज नेथ्रान की आखिरी पोस्ट

उनकी मौत की चौंकाने वाली खबर सामने आने के तुरंत बाद, इंस्टाग्राम पर उनकी आखिरी पोस्ट भी वायरल हो गई. पोस्ट में, उन्होंने एक मार्मिक पल साझा किया - उनकी छोटी बेटी अंचना के तैयार की गई घर की बनी कुकीज की एक तस्वीर.

तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'मेरी दूसरी बेटी अंचना ने ब्राउन शुगर और गेहूं से घर पर बने बिस्किट बनाए. बहुत स्वादिष्ट.' उन्होंने 10 नवंबर को यह पोस्ट शेयर की थी.

युवराज नेथ्रान के निधन पर फैंस हुए भावुक

नेथरन की निजी जिंदगी और उनके परिवार के साथ उनके प्यार की झलक को संजोते हुए फैंस ने पोस्ट पर भावनात्मक संदेशों की बाढ़ ला दी है. एक फैन ने दुख जताते हुए लिथा, 'बहुत दुख की बात है कि आप अब इस दुनिया में नहीं रहे सर. आपकी आत्मा के लिए प्रार्थना भगवान आपके परिवार, दोस्तों और शुभचिंतकों को इस भारी नुकसान को सहने की शक्ति दे. असहनीय और चौंकाने वाला.' वहीं कई यूजर्स ने भी कमेंट सेक्शन में शोक संदेश पोस्ट किए.

एक्टर अक्सर सोशल मीडिया पर अपने परिवार के सदस्यों के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते थे.

युवराज नेथरन का फिल्मी सफर

नेथरन ने एक बाल कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू किया, उन्होंने तमिल टीवी इंडस्ट्री में 25 साल से अधिक की विरासत छोड़ी है. वह सिंगप्पेने और रंजीतमे जैसे शो का हिस्सा थे.

अभिनय के अलावा, नेथरन ने कई रियलिटी शो जीते, जिनमें मस्ताना मस्ताना, बॉयज वर्सेज गर्ल्स सीजन 2 और सुपर कुडुंबम सीजन 1 और 2 शामिल हैं. उन्होंने डांस रियलिटी शो जोड़ी नंबर 1 में भी काम किया. नेथरन की पत्नी दीपा नेथरन भी तमिल टीवी इंडस्ट्री में एक प्रमुख हस्ती हैं.