menu-icon
India Daily

Tamil Actor Rajesh Dies: तमिल सुपरस्टार राजेश का 75 साल की उम्र में निधन, 150 से ज्यादा फिल्मों में किया था काम

तमिल सिनेमा के दिग्गज अभिनेता राजेश का गुरुवार को चेन्नई में निधन हो गया. आज सुबह उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जिसके बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उनकी पत्नी जोन सिल्विया का पहले ही निधन हो चुका है. उनकी एक बेटी और एक बेटा है जिसका नाम दिव्या और दीपक है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Tamil Actor Rajesh Dies
Courtesy: social media

Tamil Actor Rajesh Dies: तमिल सिनेमा के दिग्गज अभिनेता राजेश का गुरुवार को चेन्नई में निधन हो गया. आज सुबह उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जिसके बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उनकी पत्नी जोन सिल्विया का पहले ही निधन हो चुका है. उनकी एक बेटी और एक बेटा है जिसका नाम दिव्या और दीपक है. राजेश का पार्थिव शरीर चेन्नई के रामपुरम स्थित उनके आवास पर रखा गया है, ताकि लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकें. उनके अचानक निधन से फिल्म इंडस्ट्री और प्रशंसक सदमे और शोक में हैं.

तमिल सुपरस्टार राजेश का 75 साल की उम्र में निधन

20 दिसंबर 1949 को तिरुवरुर जिले के मन्नारगुडी में जन्मे राजेश ने स्कूल टीचर की नौकरी छोड़कर फिल्मों में काम किया. 1974 में उन्होंने के बालाचंदर निर्देशित फिल्म 'अवल ओरु कोटारा कथाई' में एक छोटी सी भूमिका निभाई. यह सिल्वर स्क्रीन पर आने वाली उनकी पहली फिल्म है. उन्होंने नायक, खलनायक और गुणचित्रा सहित 150 से अधिक फिल्मों में काम किया. भाग्यराज की फिल्म 'अंधा 7 डेज' में उनकी भूमिका ने भी कई लोगों को इंप्रेस किया. उन्होंने जर्नीज एंड, फियर नॉट फियर और न्यू रागास जैसी फिल्मों में काम किया. उन्होंने 2000 के बाद भी चरित्र भूमिकाएं निभाना जारी रखा.

इन फिल्मों से बनाई पहचान

उन्होंने महानदी, इरुवर, नेरुक्कू नेर, दीना, सिटीजन, रमना, रेड, सामी, अंजनेय, विरुमांडी, कोविल, ऑटोग्राफ, जी, शिवकाशी, रेन, ई, तिरूपति, परमासिवन, वराल, मारुथमलाई, रूम नंबर 305, गॉड, सेवल, थिरुडन पुलिस, गेथु, धर्मदुराई, सरकार, मास्टर, एलीफेंट सहित तमिल फिल्मों में अभिनय किया है.

हर किरदार को बखूबी निभाया

राजेश ने न केवल तमिल सिनेमा में अपनी छाप छोड़ी, बल्कि मलयालम, तेलुगु और अन्य दक्षिण भारतीय भाषाओं की फिल्मों में भी अभिनय किया. उनकी शानदार अभिनय शैली और किरदारों में जान डालने की कला ने उन्हें हर जगह प्रशंसा दिलाई. चाहे वह नायक की भूमिका हो, सहायक अभिनेता की, या फिर खलनायक की, राजेश ने हर किरदार को बखूबी निभाया.