Anushka Sharma and Virat Kohli Video: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की आईपीएल 2025 में शानदार जीत के अगले दिन, लखनऊ एयरपोर्ट पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की हंसी-मजाक ने सबका दिल जीत लिया है. यह जोड़ा हमेशा अपने प्यार भरे अंदाज से सुर्खियां बटोरता है, और एक बार फिर ऐसा ही हुआ है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दोनों को हंसते-खिलखिलाते देखा गया, जो फैंस के लिए एक खूबसूरत पल बन गया.
वीडियो में अनुष्का नीली शर्ट और डेनिम जींस में कूल लुक में दिखीं, जबकि विराट ने सफेद शर्ट और भूरी ट्राउजर में क्लासिक स्टाइल अपनाया. दोनों एयरपोर्ट पर अपनी टीम के साथ थे. सुरक्षाकर्मियों से हल्की-फुल्की बातचीत के बाद, विराट की जोरदार हंसी और अनुष्का का साथ देना सभी का ध्यान खींच गया. यह पल इतना प्यारा था कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
यह खुशी का माहौल 27 मई को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आरसीबी की लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) पर छह विकेट की जीत के बाद था. आरसीबी ने 228 रनों का विशाल लक्ष्य 18.4 ओवर में हासिल कर लिया. विराट कोहली ने 30 गेंदों में 54 रन बनाए, जबकि जितेश शर्मा ने 33 गेंदों में नाबाद 85 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस जीत ने आरसीबी को आईपीएल 2025 के क्वालीफायर 1 में जगह दिलाई. साथ ही, आरसीबी ने इतिहास रचते हुए सभी सात ‘अवे’ मैच जीतकर अपराजित रिकॉर्ड बनाया.
मैच के बाद विराट और अनुष्का का एक और प्यारा लम्हा देखने को मिला. जीत के बाद विराट ने स्टैंड्स में बैठी अनुष्का को फ्लाइंग किस दिया, जिसका अनुष्का ने भी उसी अंदाज में जवाब दिया. यह पल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और फैंस ने इसे 'आईपीएल 2025 का सबसे क्यूट मोमेंट' बताया.
विराट ने इस मैच में 63वीं आईपीएल हाफ-सेंचुरी बनाकर डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ा. वह एक फ्रेंचाइजी के लिए 9,000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने. साथ ही, उन्होंने पांच बार 600 रन का आंकड़ा पार किया. उनकी शानदार बल्लेबाजी ने आरसीबी को जीत की राह दिखाई. अब टीम 29 मई को मुल्लानपुर में पंजाब किंग्स के खिलाफ क्वालीफायर 1 खेलेगी.