Sonu Bhide aka Jheel Mehta: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की सोनू भिड़े किरदार से मशहूर हुई झील मेहता ने अपने बॉयफ्रेंड आदित्य दुबे से शादी कर ली है. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में झील ने अपने फैंस और फॉलोअर्स को अपनी शादी तस्वीरें शेयर की. तस्वीरों में दुल्हन ने क्लासिक लाल रंग का लहंगा पहना था, जबकि दूल्हे ने बेज रंग के परिधान में क्लासी लुक अपनाया है.
शादी के वीडियो में झील मेहता कहती हैं, "मैंने पहले कभी इतनी खुशी महसूस नहीं की थी. मैं इतनी खुश हूं कि मैं वाकई इससे निपट नहीं सकती। मैं स्थिर खड़ी नहीं रह सकती और मैं इतने सालों में जमा हुए प्यार को महसूस करना बंद नहीं कर सकती. यह इतनी खूबसूरत चीज में बदल रहा है. मुझे खुशी है कि यह हो रहा है. मैं तुमसे प्यार करती हूं. इस पल में कुछ और मायने नहीं रखता. यही एक चीज है जो सबसे ज्यादा मायने रखती है और हम इसे कर रहे हैं."
झील मेहता ने 2008 से 2012 तक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में आत्माराम और माधवी भिड़े की बेटी सोनू भिड़े का किरदार निभाया था. उन्होंने एक बिजनेसवुमन बनने और अपने परिवार को सपोर्ट करके के लिए शोबिज छोड़ दिया था. बाद में यह भूमिका पलक सिंधवानी ने निभाई थी.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
बता दें तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो 4000 से ज़्यादा एपिसोड पूरे कर चूका है. यह सबसे लंबे सिटकॉम में से एक है, जो पहली बार जुलाई 2008 में प्रसारित हुआ था. यह शो चित्रलेखा पत्रिका में तारक मेहता के साप्ताहिक कॉलम 'दुनिया ने उंधा चश्मा' पर आधारित है. इस शो में दिलीप जोशी जेठालाल की भूमिका में हैं.