टेलीविजन कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के एक्टर शैलेश लोढ़ा को तो आप जानते ही होंगे. शो में एक्टर अक्सर अपने परम मित्र जेठा लाल की परेशानियों का हल निकालते दिखते है लेकिन आज खुद तारक मेहता यानी शैलेश लोढ़ा पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. एक्टर के पिता श्याम सिंह लोढ़ा जिनका निधन हो गया है. पिछले डेढ़ महीने से शैलेश अपने पिता की सेवा करने में लगे हुए थे. अब उनके जाने के बाद शैलेश पूरी तरह से टूट गए हैं और अपने पिता को याद करके उन्होंने एक पोस्ट लिखा है जो आप सबको भावुक कर देगा.
पिता के निधन के बाद शैलेश लोढ़ा ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा- 'जो भी हूं, आपकी परछाई हूं, आज सुबह के सूरज ने जगत तो रोशन किया पर हमारी ज़िन्दगी में अंधेरा कर गया, पापा ने देह त्याग दी, आंसुओं की भाषा होती तो कुछ लिख पाता, एक बार फिर से कह दीजिये ना...बबलू.'
खबरों की मानें तो शैलेश के पिता का निधन दोनों किडनियां के फेल होने के कारण हुआ है. 1 सप्ताह में श्याम सिंग लोढ़ा का 3 बार डायलसिस किया गया था. पिता के जाने के बाद शैलेश लोढ़ा ने पिता के नेत्रदान का फैसला लिया और पिता की आंखें दान कर दी. दोपहर को आई बैंक सोसाइटी की टीम एक्टर के बासनी स्थित घर पहुंची थी जहां पर इनके नेत्रदान की प्रक्रिया को किया गया.
एक्टर की इस पोस्ट पर यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और शैलेश लोढ़ा को इस मुश्किल वक्त में हिम्मत रखने की बात कह रहे हैं. कई यूजर्स ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए शैलेश लोढ़ा के पिता को श्रद्धांजलि दी.