बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर इन दिनों परिवार के साथ मुश्किल समय से गुजर रही हैं. उनकी ससुराल में अचानक दुखद खबर आई है.. स्वरा के ससुर को ब्रेन हेमरेज हो गया है और वो इस वक्त अस्पताल में भर्ती हैं. एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर यह दर्दभरी जानकारी फैंस के साथ शेयर की है.
स्वरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट लिखी. उन्होंने बताया कि देर रात उनके ससुर को अचानक ब्रेन हेमरेज हुआ. सुबह-सुबह उनका इमरजेंसी ऑपरेशन किया गया. अभी वो आईसीयू में हैं और डॉक्टर्स उनकी हालत पर नजर रखे हुए हैं. स्वरा ने लिखा- 'फहाद के पापा और मेरे प्यारे ससुर को कल रात ब्रेन में ब्लीडिंग हो गई. आज सुबह उनका ऑपरेशन सफल रहा, लेकिन अभी रिकवरी का समय है. मैं फिलहाल परिवार के साथ हूं और कुछ दिन सोशल मीडिया से दूर रहूंगी. कृपया अंकल के लिए दुआ कीजिए.'
पोस्ट में स्वरा ने हाथ जोड़कर प्रार्थना वाली इमोजी भी डाली और कैप्शन में सिर्फ इतना लिखा – 'प्लीज मेरे ससुर के लिए प्रार्थना कीजिए.' उनकी यह पोस्ट देखते ही फैंस और सेलेब्रिटी दोस्तों ने कमेंट सेक्शन में दुआओं की बौछार कर दी. कोई लिख रहा है 'जल्दी ठीक हो जाएं अंकल', तो कोई 'भगवान सब ठीक करें' लिखकर सपोर्ट दिखा रहा है.
गौरतलब है कि स्वरा भास्कर ने साल 2023 में राजनीतिक कार्यकर्ता फहाद अहमद से शादी की थी. दोनों की शादी काफी चर्चा में रही थी. इस साल सितंबर में स्वरा मां बनीं और बेटी का नाम राबिया रखा. डिलीवरी के बाद स्वरा ने लंबे ब्रेक के बाद छोटे पर्दे पर वापसी की थी.
वह हाल ही में एक रिएलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' में नजर आई थीं. उस शो में फहाद और स्वरा की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. अभी स्वरा ने सारे काम रोक दिए हैं और पूरी तरह परिवार के साथ हैं. फैंस भी उम्मीद कर रहे हैं कि उनके ससुर जल्द से जल्द पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौटें.