Urvashi Rautela-Orry Video: 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में उर्वशी रौतेला और ओरी की मुलाकात ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. मंगलवार को ओरी ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें वे उर्वशी के साथ मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में ओरी कहते हैं, 'दोस्तों, देखो मैंने किसे ढूंढ लिया!' इसके बाद उर्वशी अपने शानदार काले बॉलगाउन में उनके पीछे नजर आती हैं.
वीडियो में उर्वशी और ओरी की हंसी-मजाक देखने लायक है. एक पल में उर्वशी अपना भारी-भरकम बॉलगाउन ओरी पर डाल देती हैं, जिससे उनका चेहरा पूरी तरह ढक जाता है. जैसे ही ओरी बाहर निकलते हैं, उर्वशी जोर-जोर से हंसने लगती हैं. इसके बाद ओरी ने उर्वशी की फिल्म डाकू महाराज के गाने ‘दबिदी दबिदी’ पर मजेदार डांस किया. उर्वशी पहले तो हैरान हुईं, फिर उनकी हंसी में शामिल हो गईं.
ओरी ने वीडियो के साथ मजाकिया कैप्शन लिखा, 'तोता खोने के बाद कान्स में ओरी को बॉलगाउन के नीचे कैद करने वाली पहली भारतीय महिला.' इस कैप्शन ने फैंस को और हंसा दिया. उर्वशी ने भी इस मस्ती को खूब एंजॉय किया और ओरी के साथ अपनी केमिस्ट्री को सोशल मीडिया पर सराहा.
Also Read
- khatushyam Ji Video: IPL 2025 के बीच प्रीति जिंटा पहुंची खाटू श्याम जी मंदिर, दर्शन करने का वीडियो आया सामने
- '500 मिस्ड कॉल और 4 दिन फोन बंद...', IPL में शतकीय पारी खेलने के बाद वैभव सूर्यवंशी ने कैसे बनाई सोशल मीडिया से दूरी
- Mumbai Weather: मुंबई में 24 मई तक होगी जमकर बारिश! IMD ने महाराष्ट्र के कई जिलों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट
इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. फैंस ने इस जोड़ी की तारीफ की और मजेदार कमेंट्स किए. एक यूजर ने लिखा, 'आप दोनों को शादी कर लेनी चाहिए!' दूसरे ने कहा, 'ओरी इन बोरी!' एक फैन ने उर्वशी के वॉर्डरोब मालफंक्शन पर तंज कसते हुए लिखा, 'यही करते-करते ड्रेस फट गई थी.' मुस्कान चनाना ने मजाक में पूछा, 'क्या तुम उनकी ड्रेस के नीचे रेड कार्पेट पर चलीं?'
उर्वशी ने कान्स में दूसरी बार रेड कार्पेट पर कदम रखा. उन्होंने नाजा सादे कॉउचर का काला रेशमी तफ्ता गाउन पहना, जिसमें क्रू नेकलाइन, प्लंजिंग स्वीटहार्ट डिटेल और वॉल्यूमिनस स्कर्ट थी. लेकिन उनकी बांह के पास गाउन में छेद होने की वजह से वॉर्डरोब मालफंक्शन की चर्चा भी हुई. फिर भी, उर्वशी ने इस हादसे को सकारात्मकता के साथ लिया और अपनी मौजूदगी से सबका ध्यान खींचा.
ओरी अपनी करीबी दोस्त जाह्नवी कपूर को सपोर्ट करने के लिए कान्स में थे. जाह्नवी अपनी फिल्म होमबाउंड की स्क्रीनिंग के लिए फेस्टिवल में शामिल हुई थीं. उर्वशी और ओरी की यह मुलाकात और मस्ती भरा वीडियो फैंस के लिए एक ट्रीट रहा.