menu-icon
India Daily

SC Modified Stray Dog Verdict: आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का बॉलीवुड सितारों ने भी किया स्वागत, जानें पोस्ट शेयर क्या कहा?

22 अगस्त 2025 को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों को लेकर अपने फैसले में बदलाव किया. कोर्ट ने स्पष्ट किया कि केवल आक्रामक या रेबीज से ग्रस्त कुत्तों को ही शेल्टर होम में भेजा जाएगा. इसके साथ ही कुत्तों को खाना खिलाने, उनकी रिहाई और गोद लेने के लिए नई गाइडलाइंस जारी की गई हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
SC Modified Stray Dog Verdict
Courtesy: social media

SC Modified Stray Dog Verdict: 22 अगस्त 2025 को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों को लेकर अपने फैसले में बदलाव किया. कोर्ट ने स्पष्ट किया कि केवल आक्रामक या रेबीज से ग्रस्त कुत्तों को ही शेल्टर होम में भेजा जाएगा. इसके साथ ही कुत्तों को खाना खिलाने, उनकी रिहाई और गोद लेने के लिए नई गाइडलाइंस जारी की गई हैं. कोर्ट ने यह भी कहा कि जो लोग आवारा कुत्तों को गोद लेना चाहते हैं, वे संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं. हालांकि कोर्ट ने सार्वजनिक स्थानों पर अंधाधुंध खाना खिलाने पर सख्त रुख अपनाया, क्योंकि इससे अक्सर झगड़े, हादसे और सार्वजनिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं बढ़ती हैं.

इस फैसले का मनोरंजन जगत की हस्तियों ने खुलकर स्वागत किया है. टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली, जो 'अनुपमा' में अपनी भूमिका के लिए जानी जाती हैं, ने इसे करुणा की जीत बताया.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "सुप्रीम कोर्ट का यह संशोधित फैसला न केवल लोगों को रेबीज और अति जनसंख्या के खतरे से बचाता है, बल्कि हमारे इन मूक साथियों को सम्मान के साथ जीने का मौका भी देता है." रूपाली, जो खुद एक डॉग लवर हैं और अपने सेट से एक कुत्ते को गोद ले चुकी हैं, ने इस फैसले को संवेदनशील और मानवीय कदम बताया.

raveena post
raveena post social media

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी इस फैसले की सराहना की. पशु अधिकारों की पैरोकार रवीना ने कहा, "यह फैसला सही दिशा में एक कदम है. स्थानीय निकायों को नसबंदी और टीकाकरण अभियान को और मजबूत करना चाहिए." रवीना ने पहले भी इस मुद्दे पर अपनी आवाज बुलंद की थी और आवारा कुत्तों के लिए बेहतर प्रबंधन की मांग की थी. यह संशोधित फैसला पहले के उस आदेश के बाद आया है, जिसमें सभी आवारा कुत्तों को शेल्टर में भेजने की बात कही गई थी, जिसका कई सेलेब्रिटीज ने विरोध किया था.