500 या 1000 नहीं इतने करोड़ के मालिक हैं साउथ इंडस्ट्री के मेगास्टार चिरंजीवी
Antima Pal
2025/08/22 13:09:21 IST
चिरंजीवी आज कर रहे हैं 69वां जन्मदिन सेलिब्रेट
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के इस दिग्गज अभिनेता ने अपनी शानदार एक्टिंग और अनोखे अंदाज से लाखों दिल जीते हैं.
Credit: social mediaअमीर एक्टर्स में होती है गिनती
लेकिन उनकी लोकप्रियता के साथ-साथ उनकी संपत्ति भी चर्चा का विषय है.
Credit: social mediaफैंस बुलाते हैं साउथ इंडस्ट्री के मेगास्टार
उन्होंने इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं और वो साउथ इंडस्ट्री के मेगास्टार हैं.
Credit: social mediaजूनियर आर्टिस्ट के तौर पर की थी शुरुआत
चिरंजीवी ने जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर जर्नी की शुरुआत की थी.
Credit: social mediaजिंदगी में किया था बहुत स्ट्रगल
उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत स्ट्रगल किया था. लेकिन आज वो सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं.
Credit: social mediaआज इतने करोड़ के मालिक हैं अभिनेता
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चिरंजीवी 1650 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं, जो उन्हें साउथ के सबसे अमीर अभिनेताओं में से एक बनाता है.
Credit: social mediaशानदार विला के है मालिक
चिरंजीवी का हैदराबाद के जुबली हिल्स में एक शानदार विला है, जिसकी कीमत लगभग 28 करोड़ रुपये आंकी गई है.
Credit: social mediaबेंगलुरु में भी है आलीशान प्रॉपर्टी
इसके अलावा उनके पास बेंगलुरु में भी एक आलीशान प्रॉपर्टी है.
Credit: social mediaचिंरजीवी अब हैं इंडस्ट्री के बहुत बड़े स्टार
चिरंजीवी की संपत्ति में एक और बंगला शामिल है, जिसकी कीमत 38 करोड़ रुपये बताई जाती है.
Credit: social media