menu-icon
India Daily

फैंस के लिए बुरी खबर, सुपरस्टार रजनीकांत के बड़े भाई सत्यनारायण राव को आया हार्ट अटैक, जानें अब कैसी है हालत?

रजनीकांत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों में व्यस्त हैं. 'जेलर 2' का गोवा शेड्यूल पूरा कर चुके हैं. अगली फिल्म 'थलैवर 173' में सुंदर सी के साथ काम करेंगे, जो 2027 में रिलीज होगी. लेकिन अभी परिवार पहले है. यह घटना याद दिलाती है कि सितारों के पीछे भी सामान्य परिवार होता है, जो मुश्किल वक्त में उनका सबसे बड़ा ताकतवर बनता है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
rajinikanth elder brother
Courtesy: x

सुपरस्टार रजनीकांत के फैंस के लिए एक बुरी खबर आई है. उनके 84 साल के बड़े भाई सत्यनारायण राव गायकवाड़ को हार्ट अटैक आ गया. यह घटना बेंगलुरु के होसागेरेहल्ली इलाके में उनके घर पर हुई. परिवार ने तुरंत उन्हें इलेक्ट्रॉनिक सिटी के एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया, जहां उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया. खबर मिलते ही चेन्नई से रजनीकांत बेंगलुरु पहुंचे और भाई के साइड में खड़े हो गए.

रजनीकांत का हॉस्पिटल पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसमें सुपरस्टार काफी गंभीर नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार वे भाई की हालत पर नजर रख रहे हैं और काफी चिंतित हैं. सत्यनारायण राव रजनीकांत के शुरुआती संघर्षों में उनका बड़ा सहारा रहे हैं. दोनों भाइयों का रिश्ता बेहद गहरा है. 2023 में रजनीकांत ने भाई के 80वें जन्मदिन पर इमोशनल पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था कि यह 'गोल्डन हार्ट' वाला इंसान ही उन्हें आज यहां तक लाया.

सुपरस्टार रजनीकांत के बड़े भाई सत्यनारायण राव को आया हार्ट अटैक

अब अच्छी खबर यह है कि सत्यनारायण राव की हालत स्थिर हो गई है. डॉक्टर्स ने बताया कि वे अब आईसीयू से बाहर आ चुके हैं और रिकवरी की राह पर हैं. कुछ दिनों में वे पूरी तरह ठीक हो जाएंगे. रजनीकांत ने भाई की देखभाल के बाद चेन्नई लौटने का फैसला किया है. वे अगले कुछ दिनों तक बेंगलुरु में ही रहेंगे. तमिल फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे और फैंस ने उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआएं मांगी हैं. 

फैंस के लिए बुरी खबर

फैंस कमेंट्स में लिख रहे हैं कि सुपरस्टार रजनीकांत के भाई को भगवान जल्द सेहत दे. एक फैन ने लिखा, "रजनीकांत सर का परिवार हमारा भी परिवार है. प्रार्थनाएं उनके साथ हैं." दूसरा बोला, "भाई का साथ ही जिंदगी का सबसे बड़ा सपोर्ट होता है. रजनीकांत सर स्ट्रॉन्ग रहें."

फिल्मी दुनिया में रजनीकांत का नाम ही काफी है, लेकिन असल जिंदगी में वे एक सुलझे हुए भाई और परिवारवाले इंसान हैं. उम्मीद है कि सत्यनारायण राव जल्द ठीक होकर घर लौटेंगे. फैंस दुआ कर रहे हैं कि यह संकट जल्द गुजर जाए. रजनीकांत का यह प्यार भरा रिश्ता हर किसी को इंस्पायर करता है.