menu-icon
India Daily

राजवीर जवांदा की आखिरी फिल्म 'यमला' की रिलीज डेट से उठा पर्दा, निधन के बाद पर्दे पर दिखेंगे पंजाबी सिंगर

'यमला' राजवीर जवांदा के करियर की आखिरी पेशकश है, जो 2019 में शूट हुई थी. डायरेक्टर राकेश मेहता ने इसे फैमिली ड्रामा के साथ कॉमेडी का तड़का लगाया है. फिल्म में राजवीर के साथ सांवली धीमान लीड रोल में हैं, जबकि गुरप्रीत घुग्गी, हरभजन सिंह और नवनीत कौर ढिल्लों जैसे कलाकार भी नजर आएंगे. प्रोडक्शन गोल्डन ब्रिज फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट का है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
rajveer jawanda last film
Courtesy: pinterest

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री को एक बड़ा झटका लगा था जब युवा गायक और एक्टर राजवीर जवांदा का निधन हो गया. लेकिन अब उनकी यादों को ताजा करने वाली खबर आ रही है. उनकी आखिरी फिल्म 'यमला' 28 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. निधन के करीब एक महीने बाद यह अपडेट फैंस के लिए खुशी और उदासी का मिश्रण लेकर आया है. 

राजवीर की एनर्जेटिक परफॉर्मेंस इस फिल्म में देखने को मिलेगी, जो उनके चाहने वालों को भावुक कर देगी. राजवीर जवांदा ने अपनी गायकी से पंजाबी बीट्स को नई ऊंचाई दी थी. हिट सॉन्ग्स जैसे 'सरनेम', 'कमला', 'मेरा दिल' और 'सरदारी' ने उन्हें स्टार बना दिया. एक्टिंग में भी उन्होंने कमाल किया, खासकर 'जिंद जां' और 'मिंदो तसीलदारनी' जैसी फिल्मों में. 

'यमला' की रिलीज डेट से उठा पर्दा

यह खबर राजवीर के फैंस के लिए और भी खास है क्योंकि उनका जाना बेहद दुखद था. 27 सितंबर 2025 को हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बड्डी में एक भयानक हादसा हो गया. राजवीर शिमला जा रहे थे जब उनकी बाइक सड़क पर घूमते स्ट्रे एनिमल्स से टकरा गई. इस दुर्घटना में उन्हें सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आईं. उन्हें तुरंत लोकल हॉस्पिटल ले जाया गया, फिर मोहाली के फोर्टिस हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया.

8 अक्टूबर 2025 को सिंगर का हुआ था निधन

11 दिनों तक वेंटिलेटर पर जूझने के बाद 8 अक्टूबर 2025 को मल्टीपल ऑर्गन फेलियर से पंजाबी सिंगर राजवीर का निधन हो गया. वे सिर्फ 35 साल के थे. उनके जाने की खबर पर पूरे पंजाब में शोक की लहर दौड़ गई. दिलजीत दोसांझ ने हॉन्गकॉन्ग कॉन्सर्ट में उनके लिए प्रार्थना की. नीरू बाजवा, एमी वर्क, गिप्पी ग्रेवाल जैसे सितारों ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी. राजवीर की पत्नी और परिवार ने हिम्मत दिखाई. 

फिल्म का रनटाइम करीब 2 घंटे का है, जो फैमिली के साथ देखने लायक बनेगी. रिलीज डेट 28 नवंबर को तय की गई है, जो दिवाली के बाद का अच्छा टाइम है. पंजाबी सिनेमा में यह फिल्म इमोशनल वैल्यू के साथ हिट हो सकती है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि ओपनिंग वीकेंड में अच्छा कलेक्शन होगा, क्योंकि राजवीर के फैंस थिएटर्स भरेंगे.